DehradunSports

Khel Mahakumbh DPS Bhaniyawala : डीपीएस भानियावाला की अंशिका ने जीता गोल्ड मेडल,कृष्णा और पिया ने जीता ब्रोंज

Khel Mahakumbh DPS Bhaniyawala

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में डोईवाला के भानियावाला

स्थित दून पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने पदक जीते हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश सैनी

Dehradun : देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय

खेल महाकुंभ में दून पब्लिक स्कूल ,भानियावाला के 3 स्टूडेंट्स ने पदक जीते हैं

अंशिका भट्ट ने बॉक्सिंग में स्वर्ण ,कृष्णा भट्ट ,पिया सिंह ने ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीता है

डीपीएस भानियावाला के संचालक एस एल रतूड़ी ,डायरेक्टर सरोजिनी रतूड़ी ,

Khel Mahakumbh DPS Bhaniyawala 

प्रिंसिपल राजेश देवरानी ने पदक जीतने वाले स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी है

स्कूल के संचालक एस एल रतूड़ी ने बताया कि देहरादून में चल रहे

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में विद्यालय के छात्र -छात्राओं

ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है

श्री रतूड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता के बॉक्सिंग के अंडर-17

बालिका वर्ग के 46-48 किलोग्राम में कक्षा 9 की छात्रा अंशिका भट्ट ने गोल्ड मेडल जीता है

जबकि ताइक्वांडो के बालिका वर्ग में अंडर-14 में कक्षा 6 की छात्रा

पिया सिंह ने कांस्य पदक और कक्षा आठ के छात्र कृष्णा भट्ट ने

बालक वर्ग के अंडर-14 में कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है

Khel Mahakumbh DPS Bhaniyawala 

विद्यालय के संचालक एस एल रतूड़ी डायरेक्टर सरोजनी रतूड़ी ,

प्रिंसिपल राजेश देवरानी ,प्रशासनिक अधिकारी जेपी सकलानी ,

विद्यालय के कोच थमन थापा ने स्टूडेंट्स के खेलों में प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है

बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ब्रिगेडियर सेवानिवृत्त पी एस गुरुंग

और जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की सचिव दुर्गा थापा और

मुख्य कोच के के थापा व जिले के सभी प्रमुख खेल पदाधिकारी मौजूद रहे

Khel Mahakumbh DPS Bhaniyawala 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!