
Dehradun : डोईवाला स्थित गन्ना सोसाइटी में बीते रोज संयुक्त संघर्ष मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में संयुक्त संघर्ष मोर्चा की कोर कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया
बैठक में विचार रखते हुए वक्ताओं ने लंबे समय से इंटीग्रेटेड सिटी एरोसिटी अथवा टाउनशिप के प्रयोजन के लिए भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर चलाए जा रहे आंदोलन के लिए जनता द्वारा सहभागिता करने पर आभार व्यक्त किया
वक्ताओं ने जन आंदोलन का संज्ञान लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री के द्वारा दिए गए बयान का भी स्वागत किया है
कोर कमेटी के द्वारा प्रदेश के चीफ मिनिस्टर और अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर से निवेदन किया गया है कि आज भी आम जनता में इंटीग्रेटेड सिटी टाउनशिप या अन्य प्रयोजन के लिए भूमि अधिग्रहण की आशंका बनी हुई है क्योंकि सीएम और अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर के द्वारा अपने वक्तव्य में एरो सिटी ना बनाए जाने के संबंध में बयान दिया गया है
जबकि डोईवाला में इंटीग्रेटेड सिटी अथवा टाउनशिप को लेकर भूमि अधिग्रहण की भी चर्चा चल रही है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
समाचार पत्रों का सोशल मीडिया के द्वारा इसको लेकर सर्वे कराए जाने और इस संबंध में 1100 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किए जाने की बात सामने आई है
कोर कमेटी के द्वारा जनहित में मुख्यमंत्री अथवा उत्तराखंड शासन के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा भूमि अधिग्रहण ना किए जाने के संबंध में संपूर्ण वक्तव्य जारी किया जाए
इस बारे में संयुक्त किसान मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही संबंधित मंत्रालय और प्रशासन के अधिकारियों तक जनता का मत पहुंचाएगा इसके साथ ही किसी भी अधिग्रहण के खिलाफ जन आकांक्षाओं से अवगत कराएगा
संयुक्त संघर्ष मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक में मनोज नौटियाल ,हरकमल सिंह, अनिल प्रधान, मनोहर सिंह सैनी ,अनिल पाल ,करतार सिंह नेगी, मोहित उनियाल, दरपान बोरा, जरनैल सिंह ,गुरजीत सिंह लाडी, मंगल सिंह, हरविंदर सिंह, रणजीत बॉबी ,सुरेंद्र सिंह राणा ,पृथ्वी सिंह तथा मास्टर हरबंस सिंह आदि उपस्थित रहे