DehradunExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Sunita Tamta Joins AAP : कांग्रेस को झटका,बाजपुर से सुनीता टम्टा बाजवा ने केजरीवाल के हाथों ज्वाइन की ‘आम आदमी पार्टी’

Sunita Tamta Joins AAP

उत्तराखंड की बाजपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी रही पीसीसी PCC सदस्य सुनीता टम्टा ने बगावत कर आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी AAP का दामन थाम लिया है उन्हें अरविन्द केजरीवाल ने पार्टी ज्वाइन करवायी है

Sunita tamta baajwa
फोटो-‘यूके तेज’ सुनीता टम्टा बाजवा और जगतार सिंह बाजवा ने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की
>   उत्तराखंड कांग्रेस के टिकट पर बाजपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी सुनीता टम्टा ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ

>   दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के हाथों सुनीता टम्टा बाजवा और जगतार बाजवा ने ज्वाइन की आप पार्टी

>   प्रदेश कांग्रेस कमिटी की सदस्य सुनीता बाजवा को पिछले चुनाव में मिले थे 42329 वोट
>    बाजपुर सीट पर कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किल,पार्टी में बगावत का तूफ़ान पड़ सकता है भारी

Sunita Tamta Joins AAP

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

नयी दिल्ली :

बाजपुर सीट पर कांग्रेस में बगावत का तूफ़ान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी फेरबदल से उथल-पुथल का दौर जारी है.

बाजपुर विधानसभा पर कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी पूर्व प्रत्याशी रही सुनीता टम्टा बाजवा का टिकट काटे जाने से नाराज,सुनीता ने पार्टी बगावत कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है.

कांग्रेस द्वारा बाजपुर सीट पर यशपाल आर्य को प्रत्याशी घोषित करते ही सुनीता बाजवा के समर्थकों में भारी रोष देखने को मिल रहा था.
अपने समर्थकों से सलाह-मशवरे को लेकर अब तक बाजपुर में सुनीता टम्टा बाजवा की दो बड़ी मीटिंग हो चुकी थी जिसमें समर्थकों के द्वारा चुनाव लड़ने को कहा गया था.
Sunita Tamta Joins AAP

अरविन्द केजरीवाल ने ज्वाइन करायी आप पार्टी

बाजपुर सीट पर कांग्रेस में बगावत पर मीडिया की नजरें गड़ी हुई थी. आज दोपहर जैसे ही सुनीता टम्टा और उनके पति जगतार सिंह बाजवा दिल्ली के लिये रवाना हुये खबरों की सुर्खियां बन गयी.

बाजवा दंपति उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली के साथ दिल्ली गये थे. जहां आज रात लगभग 9 बजे आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने सुनीता टम्टा और जगतार सिंह बाजवा को आप पार्टी ज्वाइन करवायी है.

बाजपुर की जनता सिखाएगी सबक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि,” राष्ट्रीय पार्टियों के मौकापरस्त नेताओं के खिलाफ जनता लामबद्ध हो गयी है.
बड़े-बड़े नेता दल-बदल कर लोगों की मेहनत पर कब्ज़ा कर लेते हैं बाजपुर की जनता इन्हें सबक सिखायेगी. “
जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि ,”सुनीता टम्टा बाजवा आम आदमी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी वह 28 जनवरी को बाजपुर सीट के लिए नामंकन करेंगी “
Sunita Tamta Joins AAP

यशपाल आर्य की घर वापसी से बगावत

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य 2012 में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़कर विजयी रहे थे.जिसके बाद उन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी.

भाजपा के टिकट पर वह 2017 का बाजपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे तब उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस की सुनीता बाजवा से था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे यशपाल आर्य को 54965 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर सुनीता टम्टा बाजवा को 42329 वोट मिले थे.

अब विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले उन्होंने बीजेपी को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी में घर वापसी की थी.

ऐसे में कांग्रेस ने अपनी पूर्व प्रत्याशी सुनीता टम्टा का टिकट काटकर यशपाल आर्य को अपना पार्टी कैंडिडेट बनाया है.

अब सुनीता टम्टा बाजवा के द्वारा आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने से इस सीट पर एक बेहद रोचक चुनावी मुकाबला हो सकता है.

Sunita Tamta Joins AAP

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!