CrimeDehradun

मणिमाई मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में लोडर चालक की मृत्यु

देहरादून : आज दोपहर एक सड़क दुर्घटना में नागल ज्वालापुर गांव के एक लोडर चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

मृतक के ससुर के द्वारा एक कार चालक के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि 108 एम्बुलेंस सही समय पर आ जाती तो मृतक को सही उपचार मिलने पर बचाया जा सकता था। 

आज विक्रम लोडर चालक मुकेश कुमार पुत्र रामअवतार निवासी नागल ज्वालापुर,बड़ोंवाला अपने वाहन संख्या UK 07 CB 2107 से देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा था।

इस दौरान मणिमाई मंदिर के समीप उसका एक्सीडेंट हो गया।

मृतक मुकेश के ससुर रामस्वरूप पुत्र बिरजू ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि एक डिजायर कार संख्या PB 10 FY 7251 ने उनके दामाद मुकेश के विक्रम लोडर को टक्कर मारी

जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

लिहाजा डिजायर कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये।

उन्होंने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मृतक मुकेश कुमार के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और वो एकमात्र कमाने वाला था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!