CrimeDehradunUttarakhand

डोईवाला में मिली स्थानीय युवक की सड़ी गली लाश

डोईवाला के प्रेम नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के प्रेम नगर क्षेत्र में एक मकान से दुर्गंध आने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को इसकी इत्तिला दी.

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को अंदर से एक सड़ी गली लाश मिली जिससे बहुत तेज दुर्गंध उठ रही थी.

इस मकान में डोईवाला का स्थानीय व्यक्ति मनीष बख्शी पुत्र स्वर्गीय रोशनलाल बख्शी रहा करता था.

स्थानीय व्यक्तियों के अनुसार मनीष बख्शी को मतदान के दिन यानी 14 फरवरी की दोपहर आखिरी बार देखा गया था.माना जा रहा है कि वह मतदान के बाद अपने मकान में गया और वही उसकी मौत हो गई.

स्थानीय व्यक्तियों के अनुसार मनीष बक्शी नशीले पदार्थ का सेवन भी किया करता था जिस वजह से अकेले में ही उसकी मौत हो गई और इतने दिनों तक मकान के भीतर उसकी लाश सड़ती रही

जब पुलिस द्वारा इस मकान से लाश बरामद की गई तो उसमें कीड़े पड़ चुके थे.

मनीष बक्शी के पिता रोशनलाल बक्शी की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी उसकी माता अपनी बेटी के साथ सहारनपुर में रहती है.

मनीष बख्शी शादीशुदा था उसकी पत्नी और बच्चे हरिद्वार में रह रहे हैं बीते काफी समय से बने डोईवाला के वार्ड नंबर 18 के प्रेम नगर इलाके में भूसा स्टोर के पीछे बख्शी अपने मकान में अकेले ही रह रहा था.

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!