डोईवाला को बनायेंगें स्मार्ट नगर पालिका :त्रिवेंद्र सिंह रावत
ढोल और नारेबाजी के साथ जोश-खरोश से निकले कार्यकर्त्ता
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सुबह डोईवाला की सड़कों पर रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की जनता से अपील की। भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटाकर रोड शो किया।
शारदा वेडिंग पॉइंट से शुरू होकर यह रोड शो नगर की मिल रोड होता हुआ डोईवाला चौक रेलवे रोड होता हुआ हरिद्वार रोड पर समाप्त हुआ। ढोल की आवाज के साथ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्त्ता खासे जोश-खरोश में जुलुस की शक्ल में सड़क पर निकले।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने डोईवाला को स्मार्ट नगर पालिका बनाने की बात कही। श्री रावत ने कहा कि भाजपा की नगीना रानी एक अनुभवी,सुशील और विनम्र प्रत्याशी हैं।उन्होंने नगीना रानी को एक उपयुक्त प्रत्याशी बताया।