
देहरादून,21 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल को नगर पालिका परिषद डोईवाला के नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा जन संवाद हेतु अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
माना जा रहा है कि यह नियुक्ति डोईवाला में जनहित के कार्यों को गति देने में सहायक होगी.
रविंद्र बेलवाल की इस नियुक्ति पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है.
उनका मानना है कि बेलवाल की नियुक्ति से जनता और पालिका के बीच संवाद और बेहतर होगा.
हर्ष व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से सभासद सुरेश सैनी, पूर्व सभासद हिमांशु राणा, विपिन कोठारी, विकास रावत, अमित कुकरेती, अंशुमन रतूड़ी, पुरुषोत्तम डोभाल, संजय चमोली सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.