FeaturedUttarakhand

गजल,कविता के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों ने जगाई कोरोना जन-जागरण की अलख

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून :कोरोना की दूसरी लहर में जहां ऑक्सीजन सिलेंडर और आईसीयू बेड एक कमियों से तमाम लोग जूझ रहे थे उसी दौरान उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल अंतर्गत भिलंगना ब्लॉक के शिक्षकों ने एक अभिनव पहल करते हुए नए ढंग से कोरोना जन-जागरण की अलख जगाई।

उत्तराखंड की भिलंगना ब्लॉक में ब्लॉक समन्वयक राजेंद्र रुकमणी और खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए इससे निपटने की ठानी।

इन्होने देखा की ऐसे में जब सूबे की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के तमाम बड़े हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी और आईसीयू बेड मिलने में दिक्कतें सामने आ रही हैं तो पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों में कोरोना के इलाज से बेहतर होगा इसकी सही जानकारी जनता तक पहुंचाना है।

यानि कोरोना का बचाव ही इसके हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाए।

राजेंद्र सिंह रुक्मणि,ब्लॉक समन्वयक,भिलंगना

इसी के मद्देनजर राजेंद्र रुकमणी और भुवनेश्वर प्रसाद ने भिलंगना ब्लाक में सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 वायरस जागरूकता अभियान आयोजित किया।

इसके अंतर्गत25 अप्रैल से 6 मई 2021 के बीच ऑनलाइन मोड में जागरूकता अभियान छेड़ा गया। जिसका उद्देश्य था बच्चों के माध्यम से अभिभावकों में कोरोना महामारी को लेकर जन जागरण करना।

एक अभियान के तहत कविता,गजल,पोस्टर,स्लोगन,पेंटिंग,ऑडियो,वीडियो की प्रतियोगिता करना। इसके साथ-साथ ब्लैक फंगस के बारे में भी बचाव की विधियों को ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से बच्चों अभिभावकों और आम जनता तक पहुंचाने का कार्य किया गया।

एक बानगी देखिये –

महेश चन्द शर्मा (प्र.अ.) ,
रा प्रा वि भौड़गांव
विकास खण्ड भिलंगना ने लिखा

कोरोना ने गजब कर दिया
काम सभी उलट पलट कर डाले
छात्र शिक्षक परेशान हैं
स्कूलों में पड़ गये ताले इनकी दूसरी रचना है कोरोना की लहर है
जाग्रति है अब लानी
अध्ययनरत है जो बच्चे
उनसे प्रतियोगिता है करानी
कोरोना की————–

विकास खण्ड भिलंगना की
अनुठी ये पहल है
जनजागृति को देखो
माध्यम सरस सरल है
प्रतिभागित है हर बच्चा
कुछ करके है दिखानी
कोरोना की————

कहानी निबंध स्लोगन
का पालन है जरुरी
कला चार्ट पोस्टर भी
बनाना है जरुरी
घर पर बनेगी देखो
प्रतियोगिता की ये कहानी
कोरोना की—————–

शिक्षक अभिभावक का देखो
होगा अनोखा नाता
बच्चों के विकास का
खुलता जहां से रास्ता
माध्यम बने मोबाइल
बातें हो नई पुरानी
कोरोना की————–

श्री भुवनेश्वर प्रसाद बीईओ सर जी ने
एक विचार है सुझाया
कोविड की जानकारी का
प्रसार है कराया
भिलंगना की इस जनता में
जाग्रति है अब लानी
कोरोना की———-

श्री रुकमणि सर जी ने देखो
भूमिका है निभाई
जाग्रत होगा हर इंसान
ऐसी कसम है खाई
शर्मा जी को भी देखो
रचते नई कहानी
कोरोना की ———-

07/06/2021 को इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया।

जिसका विवरण इस प्रकार से है:-
क्र0स0 श्रेणी प्रतियोगिता परिणाम संकुल
स्थान छात्र/छात्रा का नाम पिता का नाम कक्षा विद्यालय का नाम
1 कक्षा 1 से 5 तक (कोविड – 19 वायरस पेंटिग/ड्राइंग प्रतियोगिता)

प्रथम अनुराग श्री विवेकानन्द कनस्वाल 5 रा0प्रा0वि0जखौना प्रथम थाती
द्वितीय कु0आइशा श्री जगत सिंह 4 रा0प्रा0वि0धारकोट, बासर खिरबेल
तृतीय आर्यमान चैहान श्री धरम सिंह 4 रा0प्रा0वि0 गवाणा देवंज
तृतीय केशव भट्ट श्री महावीर प्रसाद भट्ट 5 रा0प्रा0वि0 पुर्वालगाॅव अखोड़ी

2 कक्षा 6 से 8 तक (कोविड – 19 वायरस पेंटिग/ड्राइंग/पोस्टर सहित स्वर्निमित स्लोगन प्रतियोगिता)

प्रथम अभिनव श्री संजय सिंह कलूडा 6
रा0इ0का0 नौलबासर खिरबेल
द्वितीय मानसी रावत श्री नरेन्द्र सिंह रावत 6 रा0उ0प्रा0वि0 मगरों पडागली
तृतीय प्रिंसराज श्री अशरीत लाल 8 रा0उ0प्रा0वि0 केमरियासौड लाटा

3 कक्षा 9 से 10 तक (कोविड – 19 वायरस पेंटिग/ड्राइंग सहित निबन्ध प्रतियोगिता)

प्रथम कु0 अल्का श्री अरिवन्द सिंह 9 रा0इ0का0 ठेला ठेला
द्वितीय कु0 आरती रौथान श्री कुंवर सिंह रौथान 10 आई0सी0एस0 एन0 घुत्तु इण्टर कालेज देवंज
तृतीय कु.0 पल्लवी श्री पुरूषोत्तम कंसवाल 10 रा0इ0का0 थाती थाती
राशि सेमवाल श्री रमेश चंन्द्र सेमवाल 9 रा0इ0का0
घुमेटीधार पिलखी

4 कक्षा 11 से 12 तक (कोविड – 19 वायरस पर आधारित पेंटिग/ड्राइंग सहित स्वर्निमित कहानी प्रतियोगिता) प्रथम कु0 सोनम श्री मनमोहन बहुगुणा 12 रा0इ0का0 थाती थाती
द्वितीय आंनन्द सिंह पंवार श्री हयात सिंह पंवार 12 रा0इ0का0 ठेला ठेला
तृतीय कु0 सुहानी श्री शिवचरण 12 रा0इ0का0 ठेला ठेला

च्ंहम दव३ण् 2

श्रेणी निर्णायकर्ता (सुरक्षा शिक्षा समन्वयक)
श्रेणी कक्षा 1 से 5 श्री अशीष सेमवाल समन्वयक थाती व श्रीमती सरोजनी रावत समन्वयक बहेड़ा
श्रेणी कक्षा 6 से 8 श्री उमा दत्त नौटियाल समन्वयक जाख व श्रीमती सिम्मी उनियाल समन्वयक अखोड़ी
श्रेणी कक्षा 9 से 10 श्री जगदम्बा प्रसाद डबराल समन्वयक भट्टगाॅव व सुश्री लक्ष्मी मैठाणी समन्वयक कठुड़
श्रेणी कक्षा 11 से 12 श्री तिजेन्द्र सिंह समन्वयक पडागली व श्रीमती सुनीता रतूड़ी समन्वयक लाटा

वर्तमान समय में लगातर विकासखंड की सपूर्ण जनमानस से गूगल मीटिंग के माध्यम से जुड़कर इसके बचाव की जानकारी दी जा रही है। जिसके लिए अलग एक्सपर्ट ,डॉक्टर और सामजिक संस्था का सहयोग लिया जा रहा है

ऑनलाइन मीटिंग की फोटो

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!