राष्ट्रपति मुर्मू का ऐतिहासिक फैसला: देहरादून का शाही आशियाना बनेगा जन-आशियाना”
President Murmu's historic decision: Dehradun's royal residence will become public residence"
→ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर जनता के लिए खोलने की तैयारी शुरू
→ राष्ट्रपति सचिवालय में अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने देहरादून पहुंचकर की उच्च स्तरीय बैठक
देहरादून,23 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष निर्देश पर देहरादून स्थित 186 वर्षीय राष्ट्रपति आशियाना अब आम जनता के लिए अपने दरवाजे खोलने जा रहा है।
21 एकड़ में विस्तृत यह ऐतिहासिक परिसर, जो अब तक केवल राष्ट्रपति बॉडीगार्ड (पीबीजी) के लिए सुरक्षित था, आगामी अप्रैल माह से पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनने जा रहा है।
परिसर की विशेषताएं
• 186 साल पुराना ऐतिहासिक भवन
• 21 एकड़ क्षेत्रफल में फैला परिसर
• वर्तमान में राष्ट्रपति बाडीगॉर्ड (पीबीजी) द्वारा उपयोग
आगंतुकों के लिए आकर्षण
•मुख्य भवन तक प्रवेश
•भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी का इतिहास
•186 साल पुराना अस्तबल
•खूबसूरत बाग
•कैफेटिरिया
प्रशासनिक तैयारियां
बैठक में निम्नलिखित सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश दिए गए:
•बिजली
•पानी
•पार्किंग
Dehradun’s historic “Rashtrapati Aashiyaana” will open to the public from April
उपस्थित अधिकारीगण
कर्नल अमित बेरवाल (पीबीजी के सीओ)
स्वाति शाही (ओएसडी)
शैलेश बगोली (उत्तराखंड शासन के सचिव)
सचिन कुर्वे
पंकज कुमार पांडे
स्वीन बंसल (डीएम देहरादून)
महत्वपूर्ण नोट
राष्ट्रपति के निर्देश पर पहले से ही हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति नीलायम और मशहोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास को भी आम लोगों के लिए खोला जा चुका है।
पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण
राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में तय किया गया कि आगंतुकों को मुख्य भवन के साथ-साथ भारतीय सेना की 251 वर्षीय गौरवशाली पीबीजी रेजीमेंट का इतिहास, 186 वर्ष पुराना शाही अस्तबल, मनमोहक बगीचे और आधुनिक कैफेटेरिया देखने का अवसर मिलेगा।
इस दौरान पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था, पेयजल और बिजली की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
प्रशासनिक तैयारियां पूरे जोर पर
शनिवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें पीबीजी के सीओ कर्नल अमित बेरवाल, ओएसडी स्वाति शाही, राज्य शासन के सचिव शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पांडे और देहरादून के जिलाधिकारी स्वीन बंसल प्रमुख थे।
यह कदम राष्ट्रपति भवन की पहल का हिस्सा है, जिसके तहत पहले ही हैदराबाद का राष्ट्रपति नीलयम और मशोबरा का राष्ट्रपति निवास जनता के लिए खोले जा चुके हैं।