
डोईवाला पुलिस ने चोरी की एक घटना के मामले में खुलासा करते हुए 6 महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.
> डोईवाला के भानियावाला में हुई थी शटरिंग की चोरी
> नहर निर्माण में प्रयोग लोहे की शटरिंग हुई थी चोरी
> जौलीग्रांट चौकी के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने किया खुलासा
> इंदु,मंजू रानी,अनीता सहित छह महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार
वेब मीडिया की विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला पुलिस ने भानियावाला में हुई लोहे की शटरिंग चोरी के मामले का खुलासा किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भानियावाला में रहने वाले अनूप कुमार सोलंकी ने दो दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि गणपति गार्डन के सामने उनका नहर बनाने का काम चल रहा था. जिसमें प्रयोग की जा रही लोहे की शटरिंग की प्लेटें अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर ली गई है.
यह रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया इसके साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया पुलिस टीम ने पुराने चोरों से भी इसका सुराग पता करने की कोशिश में पूछताछ की.
आखिरकार पुलिस को सुराग मिला जिसके आधार पर उन्हें मालूम पड़ा कि केशवपुरी की रहने वाली कुछ महिलाओं के द्वारा चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया है.
इन महिलाओं के साथ साहिल नाम का एक व्यक्ति भी शामिल है.
यह लोग चोरी के माल को हरिद्वार की तरफ ले जाने की फिराक में थे तभी पुलिस ने माजरी क्षेत्र में अपनी चेकिंग शुरू की और तुरंत कार्रवाई करते हुए माजरी तिराहे से इस चोरी के आरोप में 6 महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.
यह है आरोपी
पुलिस ने इस मामले में डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में रहने वाली इंदु ,अनीता, भीमा देवी ,मंजू रानी और किसानी को गिरफ्तार किया है.
इनके अलावा यही का रहने वाला साहिल नाम का एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से पुलिस ने लोहे की शटरिंग की सात प्लेटें,एक TATA ACE ( छोटा हाथी ) जिसमें भरकर लोहे की शटरिंग आरोपी के द्वारा ले जाई जा रही थी.
ये है पुलिस टीम
पुलिस टीम में जौलीग्रांट चौकी के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, लाल तप्पड़ के चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कविंद्र राणा ,कॉन्स्टेबल सुनीत कुमार, नरेंद्र रावत, प्रवीण सिंधु ,विनीत पवार ,देवेंद्र नेगी और हंसराज शामिल रहे.