डोईवाला में सड़क निर्माण को लेकर पूर्व सभासद,विजय बख्शी ने ईओ को सौंपा ज्ञापन,दी आंदोलन की चेतावनी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद विजय बख्शी के द्वारा नई सड़कों के निर्माण के संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है.
पूर्व सभासद विजय बख्शी ने ज्ञापन में कहा है कि डोईवाला में सीसी रोड और टाइल्स की सड़क बनाने के संबंध में जरूरतमंद स्थानों को तवज्जो दी जाए.
विजय बख्शी ने कहा कि नगरपालिका डोईवाला में पूर्व में 7 वार्ड होते थे लेकिन अब इसमें 20 वार्ड हैं.
नए विस्तारीकरण के तहत नगर पालिका परिषद में कई ग्रामीण क्षेत्र जुड़े हैं जिनमें विस्थापित ,जॉली ग्रांट,भानियावाला, लच्छीवाला,कुड़कावाला , चांदमारी ,पंचवटी कॉलोनी, तेलीवाला ,सतीवाला,माधोवाला,टोंगिया आदि शामिल हैं.
इन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सड़कों की बहुत कमी है और बरसात के दिनों में जनता को सड़क के अभाव की वजह से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पूर्व सभासद विजय बख्शी ने कहा कि जो सड़कें क्षतिग्रस्त हैं या बहुत ही ज्यादा खराब हालत में है उन सड़कों को ही बनाया जाए.
उन्होंने मांग की है कि नगरपालिका का बजट किसी भी तरह से उस सड़क को बनाने पर खर्च ना किया जाए जो पहले से ही अच्छी स्थिति में है और उसको तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा हो.
विजय बख्शी ने चेतावनी भी दी है कि यदि ऐसा किया गया तो जनता के सहयोग से वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे.