
BJP Three Point Programme :
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए
अपने इलेक्शन कैंपेन को धार देनी शुरू कर दी है
इसी के चलते आज डोईवाला में एक मीटिंग कर आगे की रणनीति तय की गई
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajneesh Saini
BJP Three Point Programme :
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के डोईवाला विधानसभा प्रभारी
संदीप गुप्ता और जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने आज
डोईवाला में मीटिंग करते हुए जनता के बीच बीजेपी की पकड़
और मजबूत करने के लिए आगामी रणनीति पर चर्चा की
जिसके बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी मुहैया कराई गई
(1) प्रबुद्ध शरणम गच्छामि
भारतीय जनता पार्टी चुनावी मौसम को देखते हुए एक बार फिर से
प्रबुद्ध जनों की शरण में जाने की तैयारी कर रही है
डोईवाला विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता ने जानकारी देते हुए
बताया कि आगामी 20 अक्टूबर को डोईवाला में एक विधानसभा
स्तर का प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
जिसमें लगभग 2000 व्यक्ति प्रतिभाग करेंगे
इस को सफल बनाने के लिए हर बूथ से
10 प्रबुद्ध व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है
जो इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे इस सम्मेलन के माध्यम से
बीजेपी प्रबुद्ध जनों के विचार और सुझावों को आत्मसात करेगी
(2) “घर-घर भाजपा,हर घर भाजपा”
भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली और कार्य संस्कृति ही कुछ ऐसी है कि
वह अपने कार्यकर्ता के चूल्हे तक का रिश्ता रखते हैं
अब आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी फिर से घर-घर जाने की तैयारी कर रही है
संदीप गुप्ता ने जानकारी दी है कि केंद्र और राज्य सरकार की
लोक कल्याणकारी योजनाओं की सफलता की गाथा घर-घर पहुंचाई जाएगी
BJP Three Point Programme :
(3) हर बूथ में दीवार लेखन
जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि
भारतीय जनता पार्टी हर मंडल के प्रत्येक बूथ स्तर पर दीवार लेखन का अभियान चला रही है
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में 7 से 15 अक्टूबर
तक दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है
जिसके स्लोगन पहले से ही तैयार किए गए हैं
ये रहे उपस्थित
पत्रकार वार्ता में डोईवाला विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर,
डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल,
माजरी मंडल अध्यक्ष राजकुमार,मंडल महामंत्री पंकज शर्मा,प्रेम पुंडीर,ललित पंत,
उत्तम रौथाण,वेदप्रकाश कंडवाल,सह मीडिया प्रभारी सुरेश सैनी,
संजीव सैनी,मनवर नेगी आदि उपस्थित थे।
BJP Three Point Programme :