Dehradun

डोईवाला के सत्तीवाला शिव मंदिर में वार्षिक भंडारा व हवन-पूजन संपन्न

Annual Bhandara and Havan-Pujan concluded at Sattiwala Shiva temple of Doiwala

देहरादून,13 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : डोईवाला के सत्तीवाला तिराहे पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज, रविवार 13 जुलाई 2025 को, शिव शक्ति मंदिर समिति द्वारा भव्य हवन-पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.

यह आयोजन मंदिर की स्थापना की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं.

मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखदेव वर्मा ने बताया कि भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे, इसी कामना के साथ हर वर्ष यह विशेष पूजा और भंडारा आयोजित किया जाता है.

उन्होंने कहा कि आज की गई विशेष पूजा में समस्त लोक कल्याण और सुख-शांति की कामना की गई है.

मंदिर समिति के सदस्य अनिल वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि भगवान शंकर महादेव की असीम कृपा प्राप्त करने के उद्देश्य से ही यह वार्षिक भंडारा आयोजित किया जाता है.

आज आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला सहित कई गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे.

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वालों में मंदिर समिति अध्यक्ष सुखदेव वर्मा,सभासद विनीत राजपूत,सुमित वर्मा,राजकुमार राज,पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह,अनिल वर्मा,कुशल वर्मा,, कुलदीप, कुशल वर्मा, विक्रम नेगी,नरेश वर्मा,अशोक कुमार वर्मा,राजकुमार वर्मा और सतीश वर्मा, अनिरुद्ध सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!