
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
(ऋषिकेश से प्रतिभा की रिपोर्ट)/Rajneesh Saini
देहरादून :— राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने
उत्तराखंड के जोशीमठ के तपोवन क्षेत्र में
ग्लेशियर टूटने की जानकारी दी है।
स्टेट डिजास्टर रिलीफ फाॅर्स (SDRF)
के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गयी है कि
आप वीडियो देखें :—
जोशीमठ पोस्ट से हेड कांस्टेबल मंगल सिंह
द्वारा सूचना मिली है कि 10:55 बजे सुबह
थाना जोशीमठ ने बताया कि रैणी गांव में
ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है।
इस सूचना के बाद एसडीआरएफ की
टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हो गयी है।
ताजा जानकारी के अनुसार यह जल सैलाब
पीपलकोटी पहुंच गया है।
एसडीआरएफ ने गंगा किनारे रह रहे लोगों को
सुरक्षित होने को कहा है।
ऋषि गंगा पर बने डैम के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
पानी ने चमोली पार कर दिया है।
फिलहाल एसडीआरएफ दलदल में फंसे
दो व्यक्तियों सुरक्षित रेस्क्यू करने में जुटी है।
जोशीमठ के करीब बांध के क्षतिग्रस्त होने के कारण अलकनन्दा में पानी के तीव्र बहाव है
●जिस कारण SDRF की 05 टीमो को घटनास्थल को रवाना किया गया।
●शेष सभी टीमें को अलर्ट किया गया है
●सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म से लोगों से नदी किनारे से हटने की सूचना लगातार प्रेषित की जा रही है
●रेस्कयू हेतु हेलीकॉप्टर की सहायता भी ली जा रही है
●किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्न नम्बरो पर कॉल करें—
+911352410197
+9118001804375
+919456596190
सेनानायक
SDRF उत्तराखंड पुलिस









