देहरादून ,23 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटेलनगर क्षेत्र से एक ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है।
विन आई-20 एप के माध्यम से अवैध सट्टा कारोबार चलाने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकदी बरामद की है।
पुलिस ने क्या और कैसे की कार्रवाई ?
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर 22 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर चन्द्रबनी चौक स्थित एक दोमंजिला मकान में छापेमारी की गई
– पुलिस टीम ने मौके से 1.01 लाख रुपये नकद, 6 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और क्यूआर कोड सहित अन्य सामग्री बरामद की
– सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं
कैसे फंसाते थे लोगों को अपने जाल में ?
– आरोपी विन आई-20 एप के माध्यम से पॉप-अप मैसेज भेजकर ग्राहकों को आकर्षित करते थे
– व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें दो गैंबलिंग साइटों का विकल्प दिया जाता था
– पेमेंट के लिए बैंक डिटेल्स शेयर कर आईडी और पासवर्ड जनरेट किया जाता था
– जीत की स्थिति में विड्रॉल फॉर्म भरवाकर पैसे ट्रांसफर किए जाते थे
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- सलमान पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला चौक बाजार कैराना, शामली उ0प्र0, उम्र 23 वर्ष।
2- गुलजार खान पुत्र लाल खान निवासी ओखला जामिया नगर, थाना जामिया नगर दिल्ली, उम्र 26 वर्ष।
3- शाहरुख पुत्र कवलदीन निवासी ग्राम निरमानी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष।
4- वसीम पुत्र शहाबुदीन निवासी तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष।
5- समीर पुत्र शमीम निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष ।
6- मोईन पुत्र खर्शीद निवासी ग्राम पूरबालियान, थाना मनसुरपुर, जिला मुज्जफरनगर, उ0प्र0 19 वर्ष।
7- जुबैर पुत्र महबूब निवासी मिलाना थाना दौघट, जिला बागपथ, उ0प्र0 19 वर्ष।
8- अकरम पुत्र हुसैनदीन निवासी ग्राम तावली, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 28 वर्ष।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-
1- नगदी 01 लाख 1 हजार रुपये
2- 06 लैपटाप
3- अलग-अलग कम्पनियों के 08 मोबाईल फोन,
4- 01 एक्सटेशन बौर्ड सफेद रंग,
5- 01 हुवाई ब्रोर्ड बैन्ड बाक्स मय चार्जर,
6- 04 मोबाईल चार्जर 07 बैंक पासबुक,
7- 10 चैक बुक,
8- 20 एटीएम कार्ड,
9- 08 क्यू आर कोड
10- 04 लेपटाप चार्जर काले रंग,
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 देवेश खुगशाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2- उ0नि0 धनीराम पुरोहित
3- अ0उ0नि0 महेन्द्र सिह नेगी
4- हेड कानि0 सुनीत कुमार
5- हेड कानि0 मनोज कुमार
6- कानि0 अरशद अली
7- कानि0 आबिद अली
8- कानि0 विकास कुमार
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
यह कार्रवाई देहरादून पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।