DehradunUttarakhand

ऋषिकेश के सात मोड़ पर फैला तेल,पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर ट्रैफिक किया सुचारु

देहरादून जिले के ऋषिकेश मार्ग पर स्थित सात मोड़ पर आज पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित बड़े सड़क हादसे को टाल दिया एक वाहन पलटने से सड़क पर तेल फैल गया था, जिससे अन्य वाहनों के फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया था पुलिस ने न केवल सड़क को साफ करवाया, बल्कि उसी दुर्घटना में घायल एक महिला को भी तत्काल अस्पताल पहुंचाया

  • सड़क पर तेल फैलने से दुर्घटना का खतरा
  • पुलिस ने तत्काल यातायात रुकवाया
  • फायर सर्विस बुलाकर सड़क साफ की
  • घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुँचाया
  • कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई

     

    देहरादून,20 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून जिले के ऋषिकेश मार्ग पर स्थित सात मोड़ पर आज पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित बड़े सड़क हादसे को टाल दिया.

    एक वाहन पलटने से सड़क पर तेल फैल गया था, जिससे अन्य वाहनों के फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया था.

    पुलिस ने न केवल सड़क को साफ करवाया, बल्कि उसी दुर्घटना में घायल एक महिला को भी तत्काल अस्पताल पहुंचाया.

    सड़क पर फैले तेल से बढ़ा खतरा

    आज ऋषिकेश के सात मोड़ पर एक यूटिलिटी वाहन पलट गया.

    इस दुर्घटना के कारण वाहन में भरा तेल सड़क पर बुरी तरह फैल गया.

    सड़क पर फैले इस तेल की वजह से, विशेषकर दोपहिया वाहनों के फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावना बन गई थी, जिससे एक बड़े हादसे का खतरा मंडरा रहा था.

    पुलिस की त्वरित कार्रवाई

    स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई की.

    उन्होंने न केवल तुरंत फायर सर्विस को सूचित कर दमकल के वाहन को मौके पर बुलवाया, बल्कि थोड़ी देर के लिए यातायात को रोककर सड़क पर फैले तेल को पानी की सहायता से पूरी तरह साफ करवाया.

    पुलिस की इस तत्परता से सड़क पर दुर्घटना होने की आशंका को सफलतापूर्वक टाल दिया गया.

    घायल महिला को तत्काल मदद

    इसी दुर्घटना में वाहन सवार एक महिला भी घायल हो गई थी.

    पुलिसकर्मियों ने बिना किसी देरी के घायल महिला को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया, जहाँ उसे तत्काल चिकित्सकीय सहायता मिल सकी.

    कांवड़ यात्रा में सुरक्षा प्राथमिकता

    गौरतलब है कि वर्तमान में चल रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को कांवड़ यात्रा में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.

    थाना रानीपोखरी क्षेत्र में हुई यह घटना और उस पर पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया, इन निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन को दर्शाती है.

    दून पुलिस की इस सजगता और त्वरित कार्रवाई की चौतरफा प्रशंसा हो रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!