देहरादून : डोईवाला नगर पालिका परिषद् की नवनिर्वाचित चेयरमैन सुमित्रा मनवाल सहित सभी 20 सभासदों ने आज विधिवत शपथ ग्रहण की।
शहीद दुर्गामल्ल डिग्री कॉलेज में स्थानीय प्रशासन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।उपजिलाधिकारी डोईवाला कुसुम चौहान ने नवनिर्वाचित चेयरमैन सुमित्रा मनवाल सहित सभी सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित सभासद मनीष धीमान,बलविंदर सिंह ,हिमांशु राणा ,नरेश मनवाल,संगीता डोभाल,प्रियंका मनवाल,राजेश भट्ट,संदीप सिंह नेगी,प्रदीप सिंह,ईश्वर सिंह रौथाण,लक्ष्मी कौशल,रेनू ,गौरव मल्होत्रा,गीता खत्री,कादिर,तौफीक अली,शिवानी,सुनीता सैनी,दीपिका नेगी और सुषमा कोठरी ने शपथ ली।
शपथ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चेयरमैन सुमित्रा मनवाल ने कहा कि वो सभी वार्डों का एक समान विकास करेंगी ,वो सभी सभासदों के सहयोग से नगर पालिका का विकास करने के साथ ही सभासदों को आवश्यक सहयोग भी प्रदान करेंगी।
समारोह में पहुंचे कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि डोईवाला मुख्यमंत्री के साथ ही राज्य की एक वी.आई. पी. सीट है जहां से कांग्रेस का जीतना एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री बिना किसी भेदभाव के डोईवाला नगर पालिका के विकास के लिए पूरा सहयोग करेंगें।