आज टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लिए इन 5 प्रत्याशियों द्वारा लिये गए नामांकन पत्र
Nomination papers taken by these 5 candidates for Tehri Garhwal parliamentary constituency today

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 Loksabha General Election-2024 के लिये आज से Nomination नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।
Tehri Garhwal Parliamentary Constituency टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका है
आज उनकी उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए नामांकन कक्ष से 05 Candidates/Representatives 05 प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा 6 नामांकन पत्र लिए गए।
टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने अवगत कराया कि आज नाम Nomination निर्देशन कि प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।
नाम निर्देशन के लिए 27 मार्च 2024 तक (अवकाश को छोड़कर) प्रातः 11 बजे अपराह्न 03 बजे तक कोई भी आकर अपना नामांकन भर सकता है।
उन्होंने कहा कि Section 144 धारा 144 प्रभावी है,
आयोग की गाईडलाईन के अनुसार प्रत्याशी की ओर से प्रत्याशी सहित कुल 05 व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं।
आज प्रातः 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई अपराह्न 03 बजे तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया,
इन प्रत्याशी/प्रतिनिधि ने लिए नाम निर्देशन पत्र
रिट्रनिंग ऑफिसर सोनिका द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन प्रत्याशी/ प्रतिनिधि द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया है
(1) बृजभषण करनवाल भारतीय राष्ट्रीय एकता दल,
(2) नवनीत सिंह गुंसाई राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी,
(3) सरदार खान निर्दलीय,
(4) बॉबी निर्दलीय एवं
(5) यशवीर आर्य निर्दलीय
के नाम निर्देशन पत्र लिए गए।