Uttarakhand

ये 3 नाम सुझाये नगर निगम ने “ऋषिकेश-कर्णप्रयाग” रेलवे स्टेशन के लिए

ऋषिकेश  : उत्तराखंड की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना “ऋषिकेश-कर्णप्रयाग” के रेलवे स्टेशन का भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा किया गया नामकरण सूबे की जनता और जनप्रतिनिधियों को रास नही आ रहा है।

अब इसके मंत्रालय द्वारा किये गए नामकरण को बदले जाने के लिए नगर निगम ऋषिकेश ने अपनी बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर तीन नाम सुझाए हैं।

रेल मंत्रालय ने क्या नाम रक्खा है ?

भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा “ऋषिकेश-कर्णप्रयाग” रेलवे स्टेशन का नाम “न्यू ऋषिकेश” रक्खा गया है। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों का मानना है कि इसमें ऋषिकेश की विशिष्टता कहीं से भी परिलक्षित नहीं होती है। इसलिए इसका नाम ऐसा रक्खा जाये जो ऋषिकेश की पहचान के साथ जुड़ा हो ,जिसका सन्देश देश-विदेश तक जाये

ये 3 नाम आये बोर्ड के पास :

आज नगर निगम ऋषिकेश की बैठक में बोर्ड के पास तीन नाम इस रेलवे स्टेशन के लिए आये हैं।

(1)तीर्थ नगरी ऋषिकेश

(2)धर्मनगरी ऋषिकेश

(3)योगनगरी ऋषिकेश

नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक

आज बोर्ड की बैठक में “ऋषिकेश-कर्णप्रयाग” रेलवे स्टेशन का नाम “योगनगरी ऋषिकेश” स्टेशन रक्खे जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।

अब ये सुझाव भारतीय रेल मंत्रालय को भेजा जाना हैं।

देखने वाली बात है की ऋषिकेश नगर-निगम द्वारा सुझाये गए इस नाम पर रेल मंत्रालय क्या अमल करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!