DehradunUttarakhand

श्रमजीवी यूनियन के नियमानुसार करें डोईवाला की नयी कार्यकारिणी का गठन : विश्वजीत नेगी

डोईवाला : उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने डोईवाला इकाई का मार्गदर्शन कर जल्द नयी कार्यकारिणी के गठन को निर्देश दिए।

आज नगर पालिका डोईवाला के सभागार में आयोजित एक बैठक में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने डोईवाला इकाई के पत्रकारों को यूनियन के संविधान के विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराया।

श्री विश्वजीत नेगी ने कहा कि उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एक प्रक्रिया के तहत ही अपने सभी कामों को अंजाम देता है।इसीलिए संगठन इतने लंबे समय से अस्तित्व में है,जबकि “जेबी संगठन” के रूप में काम करने वाले किसी भी संगठन का पतन निश्चित होता है।उन्होंने कहा कि डोईवाला के पत्रकारों की एकता ही संगठन की मजबूती है।

श्री नेगी ने यूनियन के संविधान के मुताबिक जल्द नयी कार्यकारिणी गठन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

यूनियन के जिला अध्यक्ष अमित सहगल ने कहा कि सभी पत्रकार अपनी सदस्यता के फार्म जल्द भरकर जिले में उपलब्ध करवा दें ताकि नयी कार्यकारिणी का गठन संगठन के नियमानुसार किया जा सके।

डोईवाला श्रमजीवी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और टीवी पत्रकार रजनीश सैनी ने नए सदस्यों से वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति सम्मान का भाव रखने के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार राजकुमार अग्रवाल द्वारा जिले के कार्यक्रमों की सूचना की बेहतर व्यवस्था बनाने का आग्रह किया जिस पर जिला अध्यक्ष अमित सहगल द्वारा तत्काल एक वाट्सएप्प ग्रुप बनाकर डोईवाला के पत्रकारों को जोड़ दिया गया।

राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार विक्रांत वर्मा ने संगठन के सभी पत्रकारों से बेहतर काम करने की उम्मीद जतायी।

टीवी 100 के पत्रकार जावेद हुसैन ने कहा कि वे हमेशा एक विद्यार्थी के रूप में पत्रकारिता करते हैं। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ पत्रकारों से उन्हें बहोत कुछ सीखने को मिल रहा है।

अमर उजाला के पत्रकार नवल यादव ने डोईवाला में पत्रकार संगठन के इतिहास और विकास पर प्रकाश डालते हुए मिलजुलकर कार्य करने की बात कही।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने डोईवाला में सौंग पुल के नजदीक एक पत्रकार भवन को लेकर आ रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए सभी के द्वारा इसके समाधान निकाले जाने की बात कही।

वेब पत्रकार अंजना गुप्ता ने कहा की यूनियन की बैठक नियमित रूप से होनी चाहियें ताकि संवाद बना रहे।

मीटिंग का संचालन इकाई महामंत्री प्रीतम वर्मा ने किया।

बैठक में पवन सिंघल ,ओमकार सिंह,संजय अग्रवाल,संजय राठौर,चमन कौशल,भरत सिंह आदि पत्रकार गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!