CrimeDehradunUttarakhand

( सनसनीखेज ) सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,मुंबई-मध्यप्रदेश की 2 लड़कियां छुड़ाई

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षित रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : व्हाट्सएप्प के माध्यम से ग्राहकों को कॉल गर्ल उपलब्ध कराने वाले सेक्स रैकेट को पुलिस ने धर-दबोचने में सफलता प्राप्त की है।

आपत्तिजनक सामग्री सहित पुलिस ने इस गिरोह के चंगुल से मुंबई और मध्य-प्रदेश की लड़कियों को छुड़ाने के साथ ही कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रानीपोखरी पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
कैसे करते थे ‘सेक्स डील’ :—-

थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश शाह ने बताया कि वेश्यावृत्ति गिरोह का सरगना सतीश कुमार

ग्राहकों से इन्टरनेट के माध्यम से फोन पर बात करने के बाद ग्राहक को व्हाट्सएप्प पर लड़कियों की फोटो दिखाता था।

लड़की और कीमत तय होने के बाद ग्राहक के द्वारा बताई गयी जगह पर वेश्यावृत्ति के लिए लड़की उपलब्ध करायी जाती थी।

पुलिस ने कैसे किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ :—

रानीपोखरी पुलिस को सूचना मिली की देहरादून में काफी समय से एक देह व्यापार का गिरोह सक्रीय है।

जो बाहर से लडकियों को बुलाकर वैश्यावृत्ति करवाते है।

मुखबिर ने SO रानीपोखरी राकेश शाह को जानकारी दी कि इण्डिका कार UK08Y-7557 में

इस गिरोह के लड़के-लड़कियां बैठे हैं जो ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रहे हैं।

रानीपोखरी पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस टीम द्वारा ऋषिकेश रोड़ पर मनिईच्छा मंदिर तिराहे से इस गिरोह को धर-दबोचा है।

पुलिस टीम ने मौके से ग्वालियर मध्य-प्रदेश और मुंबई की दो लड़कियों को गिरोह के चंगुल से छुड़ाकर उनके परिवार वालों को सौंप दिया है।

देह व्यापार आरोपियों से पुलिस द्वारा बरामद की गयी इंडिका कार

आरोपियों को धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

क्या-क्या हुआ बरामद :—

पुलिस टीम ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त इण्डिका कार संख्या UK08Y-7557,चार मोबाईल फोन,4000/- नकद व आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया है।

किसको किया है गिरफ्तार :–

देह व्यापर सरगना सतीश कुमार (28 वर्ष) पुत्र श्री श्याम लाल हाल निवासी डालनवाला,

देहरादून,पवन शर्मा (23 वर्ष) पुत्र अशोक शर्मा,पटेलनगर देहरादून,

कपिल सारस्वत (उम्र 30 वर्ष) पुत्र श्री रविन्द्र किशोर शास्त्री,ऋषिकेश,

दीपक कुमार (24 वर्ष ) पुत्र मंगल सैन,नेहरु कालोनी,देहरादून

ये रहे पुलिस टीम में शामिल :—

CO वीरेंद्र सिंह रावत,SO राकेश शाह,SSI कुन्दन राम,SI प्रीति सैनी,

हेड कांस्टेबल,762 बालम,1692 संजय जोशी,639 हरीश पाण्डेय के अलावा

इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल (इंचार्ज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल) और हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!