कोरोना वायरस फैलाकर हत्या करने के प्रयास में,1 व्यक्ति पर केस दर्ज

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड पहुंचे एक व्यक्ति के द्वारा स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी छिपाकर लोगों में कोरोना वायरस फैलाकर हत्या करने के प्रयास में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस मुख्यालय के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मई को बांद्रा मुंबई से ऋषिकेश पहुंचे
प्रवीन सिंह पुत्र बलवीर ने एम्स ऋषिकेश में जांच के दौरान अपना मोबाइल नंबर गलत दर्ज करवाया।
अपना सैंपल देने के बाद प्रवीण रात को काली कमली धर्मशाला में रुका
और अगले दिन वह अपने गाँव डख्याट,बड़कोट जिला उत्तरकाशी चला गया।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जब उसे संपर्क किया गया तो मोबाइल नंबर गलत निकला।
हालांकि बाद में सर्विलांस ऑफिसर के द्वारा उसे ढूंढ निकाला गया।
उत्तरकाशी पुलिस के द्वारा प्रवीण सिंह पर साक्ष्य छुपाकर लोगों में कोरोना वायरस का खतरा फैलाकर उनकी हत्या किये जाने का प्रयास के सम्बन्ध में
धारा 307/201/188/269/270 भादवि व 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति
इस प्रकार का अपराध करता है तो उसके विरुध्द आगे भी सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुये
सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जायेगा।