डोईवाला : मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला के अंतर्गत भोगपुर में “आयुष्मान भारत योजना” के कार्ड बनाये गए। भोगपुर के रखवाल गांव के प्रधान दीपक चंद और समाजसेवी अरविन्द नेगी की पहल पर ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस शिविर को आज लगाया गया। आज इस शिविर के अंतर्गत 100 से अधिक परिवारों ने अपने “आयुष्मान कार्ड” बनवाये।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम “आयुष्मान भारत योजना’‘ के तहत जहां बड़ी आबादी इसमें कवर हो रही है वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में “अटल आयुष्मान योजना” के तहत उत्तराखंड के सभी परिवारों को इस योजना में शामिल किया है।
समाजसेवी अरविन्द नेगी ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम जनता को इस योजना के प्रति जागरूक करें और इस कार्ड को बनवाने में जो समाज के वंचित वर्ग के लोग हैं उनकी मदद करें। इसीलिए आज इस शिविर के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर ये कार्ड बनाये गए हैं।
कॉमन सर्विस सेंटर के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजेश तिवारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के सभी परिवारों को शामिल किया जायेगा इसलिए कोई भी परिवार इसमें नहीं छूटेगा ,उन्होंने अपील की कि जनता किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
श्री तिवारी ने कहा कि इस योजना की कोई अंतिम तिथि नही है। रखवाल गांव के प्रधान दीपक चंद ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए इस प्रकार के कैंप आस-पास के गांव में भी आयोजित किये जायेंगें।