CrimeDehradunUttar PradeshUttarakhand

कूलर पर रखी चाबी से खोला ताला और ‘खाला’ का माल चोरी कर डाला

लालच मन में आ जाए तो इंसान अपने रिश्तों को भी ताक पर रखकर चोरी चकारी करने से बाज नहीं आता.
ऐसा ही एक वाकया सामने आया है ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र का जहां इनाम नाम के एक व्यक्ति ने अपनी ही सगी मौसी यानि खाला के घर में घुसकर चोरी कर डाली है.
बहरहाल ऋषिकेश पुलिस ने तेजी के साथ काम करते हुए इस अपराध में शामिल सभी आरोपियों को शत-प्रतिशत माल के साथ धर दबोचा है फिलहाल सभी जनाब अपने असली ठिकाने यानि की जेल की सलाखों के पीछे हैं.
> रु0 3,40,000/- नगद और सोने के आभूषण की चोरी
> अपनी खाला के घर चोरी में दोस्तों को किया शामिल
> पति-पत्नी रोज नियत समय पर जाते थे काम के लिए
> घर और माल से वाकिफ इनाम ने किया कारनामा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

मियां-बीवी काम पर पीछे से माल हुआ साफ़

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 9 मई को ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में रहने वाले वसीम खान ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह अपनी पत्नी के साथ अपने काम से बाहर गए और दोपहर जब वह दोनों वापस आए तो किन्ही अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर की अलमारी में रखी नगदी और लाखों रुपए के सोने के आभूषण चोरी कर लिए गए हैं.

सफ़ेद क्रेटा में आये चोरी करने 

पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल के आसपास के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से अवलोकन किया और अहम साक्ष्य इकट्ठा किए सर्विलांस टीम के माध्यम से संदिग्ध नंबरों की जानकारी प्राप्त की.

पुलिस को मालूम चला कि घटनास्थल के आसपास एक संदिग्ध क्रेटा गाड़ी घूमती हुई नजर आई.

जब पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो जानकारी मिली कि सफ़ेद रंग की क्रेटा कार और संदिग्ध व्यक्ति जिनकी पुलिस इस अपराध में तलाश कर रही है चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए मेरठ की तरफ जाते हुए दिखाई दिए हैं.

उसके पास चोरी के रुपए और ज्वेलरी भी है इस सूचना पर ऋषिकेश पुलिस ने उन्हें मेरठ बायपास में बागपत फ्लाईओवर से लगभग 200 मीटर आगे एक पेड़ के नीचे धर दबोचा पुलिस ने तीनों आरोपियों से चोरी का सभी सामान भी बरामद कर लिया है.

खाला के रुपियों-पैसों को देख मन ललचाया

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सोहेल खान ने बताया कि वह इनाम का पुराना दोस्त है सोहेल को इनाम ने बताया कि आईडीपीएल ऋषिकेश में उसकी खाला के बच्चे रहते हैं जिनके पास काफी पैसा है.

वह दोपहर में घर को खाली छोड़ कर काम पर चले जाते हैं उनके घर की चाबी भी वही रखी रहती है जिससे हम ताला खोल कर आराम से चोरी कर सकते हैं और हमें काफी माल मिल सकता है.

इस लालच में आकर सोहेल खान चोरी करने के इरादे से अपने एक दूसरे साथी समीर कुरेशी को साथ लेकर इनाम के साथ आईडीपीएल ऋषिकेश आया.

कूलर के ऊपर घर की चाबी 

इनाम के बताए अनुसार सोहेल और समीर आईडीपीएल की एक गली में पहुंचे जहां इनाम की खाला का घर है चोरी की वारदात के दिन इन्होने घर के बाहर लगे कूलर से चाबी उठाकर मेन गेट खोल कर घर के भीतर प्रवेश किया.

इनाम घर के बाहर मेन रोड पर खड़ा होकर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए था और फोन पर घर के अंदर घुसे सोहेल और समीर को इसकी जानकारी दे रहा था इनाम से बात करते हुए उन्होंने बेड व अलमारी खोलकर सोने के आभूषण और पैसे चोरी कर लिए.

घर के पीछे का दरवाजा खुला छोड़ कर वह घर के मेन गेट पर दोबारा ताला लगाकर मेन हाईवे पर आ गए जहां पहले से ही इनाम गाड़ी में उसका इंतजार कर रहा था वह लोग गाड़ी से मेन हाईवे से हरिद्वार होते हुए मंगलोर के रास्ते गंगनहर वाली पटरी से वापस चले गए.

ये हुआ है बरामद :-

1- रु0 3,40,000/- नगद (तीन लाख चालीस हजार रुपये)
2- पीली धातु के दो कड़े
3- पीली धातु का एक हार जिस पर झालर हैं।
4- पीली धातु के कान के दो झालरदार झुमके
5- एक मांग टीका
6- पीली धातु के दो चोड़े कडे
7- पीली धातु का एक गले का हार झालरदार
8- पीली धातु की एक पतली चेन
9- पीली धातु के कान के दो झालरदार टाप्स
10- कान के दो झालरदार झुमके
11- पीली धातु की एक गोल नथ
12- पीली धातु का गले का हार
13- पीली धातु के दो कान के कुण्डल
14- कार हुण्डई क्रेटा न0: यूपी-12-बीएल-4888

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!