Dehradun

21 मई → डोईवाला न्यूज़ बुलेटिन @रजनीश प्रताप सिंह तेज

(1) डोईवाला में अवैध रिवर ड्रेजिंग

डोईवाला निवासी सचिन और विशाल नामक व्यक्तियों के द्वारा जिला खान अधिकारी को एक पत्र लिखते हुए बताया गया है कि आपके द्वारा सुसवा नदी डोईवाला में 5 मई 2023 को रिवर ड्रेजिंग खोले गए

लेबर द्वारा गाड़ी भरने के बाद मौके पर ना तो गाड़ी तोली जाती है और ना ही मौके पर कोई कांटा है

ना ही मौके पर कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है

रिवर ड्रेजिंग पट्टों से 4 किलोमीटर दूर माल को तोला जा रहा है जिससे रास्ते में आधा माल जेसीबी मशीन द्वारा दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया जाता है

तब उसके बाद माल और गाड़ी को तोल रहे हैं जो कि गलत है यह सरासर खुलेआम चोरी हो रही है और अवैध खनन हो रहा है

ओवरलोड गाड़ियां भर भर कर जा रही है जिससे सरकार को काफी नुकसान हो रहा है

ओवरलोड गाड़ियां सड़क पर चलने से आम जनता और स्कूल के बच्चों में डर बना रहता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए

इस पत्र में निवेदन किया गया है कि सुसवा नदी में जितने भी पट्टे हैं रिवर ड्रेजिंग को बंद कर सही तरीके से चलाने के साथ ही इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाए

यह शिकायती पत्र जिला खानअधिकारी देहरादून ,मुख्यमंत्री उत्तराखंड, जिला अधिकारी देहरादून को प्रेषित किया गया है

(2) दून पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स का राज्य स्तरीय सेलेक्शन

दून पब्लिक स्कूल, भानियावाला के दो छात्रों अमन रावत व गौरव राणा (कक्षा नौ ) का चयन राज्य स्तरीय बास्केट बॉल टीम में हुआ है।

डी0 एस0 बी0 इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में आयोजित जिला स्तरीय अंडर -16 पुरूष बास्केट बॉल टीम का चयन किया गया।

इसके अलावा अमन रावत को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी के रूप में भी पुरुस्कृत किया गया।

चयनित छात्रों को विद्यालय के डायरेक्टर सरोजिनी रतूड़ी व सचिव सोहन लाल रतूड़ी ने बधाई देते हुए उन्हें आगे और भी अधिक उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानाचार्य रणबीर सिंह नेगी ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए बताया की विद्यालय में उच्च शैक्षणिक स्तर को बनाये रखने के साथ – साथ खेल-कूद में भी बहुत ध्यान दिया जाता है। यही कारण है की हमारे विद्यालय के छात्रों का चयन कई प्रतियोगी परीक्षाओं, एन0डी0ए 0 , सी0डी0एस0 , इंजीनियरिंग, मेडिकल व प्रबंधन के क्षेत्र में होता रहता है।

विद्यालय के प्रसाशनिक अधिकारी सूबेदार सेवानिवृत मेजर जितेंद्र प्रसाद सकलानी के निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से विद्यालय के सभी होनहार विद्यार्थी पढाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

(3) साइन बोर्ड के धूमिल छायाचित्रों को परिवर्तन का मुद्दा

नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड न्यू संस्था के सदस्यों ने जोलीग्रांट हवाई अड्डे के पास देहरादून ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब लगे साइन बोर्ड पर श्री बद्रीनाथ ,केदारनाथ ,हेमकुंड साहिब ,हरिद्वार ऋषिकेश के छायाचित्र के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया है

संस्था का कहना है कि देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड आ रहे हैं नाम पत्तों को देखकर प्रदेश में आने वाले यात्रियों उत्तराखंड के प्रति गलत संदेश जा रहा है संस्था के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है

ज्ञापन देने वालों में हरप्रीत सिंह रेस्टी प्रशांत पाल कांता कुमार मनीष परमार राहुल काजल पिंकी चौहान आदि मौजूद रहे

(4) दुर्गा महिला मंडल की मदद से फिर रोशन हुआ घर

डोईवाला के गार्डन कॉलोनी के नजदीक रहने वाली एक महिला किन्ही कारणों की वजह से बिना इलेक्ट्रिसिटी के अपना जीवन गुजार रही थी

सरकारी महकमे की कार्यप्रणाली और अन्य तकनीकी बिंदुओं से अनभिज्ञ होने के कारण सीतादेवी नाम की यह महिला बिना बिजली के ही अपना घर चला रही थी

कईं दफा प्रयास करने के बाद भी जब उनके घर में विद्युत आपूर्ति का संचार नहीं हो पाया तो इस महिला ने श्री दुर्गा महिला मंडल से संपर्क किया महिला मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा इस संबंध में विद्युत विभाग से संपर्क कर समाधान की गुहार लगाई गई

उपखंड अधिकारी गिरिराज सैनी द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस महिला का विद्युत कनेक्शन बहाल कर दिया गया है

गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति बहाल होने से सीतादेवी के परिवार में खुशियों का माहौल है

इस अवसर पर श्री दुर्गा महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पा देवी ,महामंत्री रजनी देवी, मंडल उपाध्यक्ष अंजना बिष्ट ,सोशल मीडिया प्रभारी सीमा देवी व अन्य पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है

(5) गन्ना भुगतान में देरी पर जताया असंतोष

अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह और मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने गन्ने के बकाया भुगतान में विलम्ब होने से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगभग 15 दिन पूर्व उत्तराखंड की मिलो को गन्ना भुगतान के लिये धनराशि जारी की गई थी

जिसमें डोईवाला मिल को भी 33 करोड़ रुपए 08 मार्च 2023 तक के गन्ना भुगतान करने हेतु मिले परन्तु किसानों के खातों में अभी तक कोई भुगतान नही पहुंचा

(6) राजीव गाँधी के देन है “डिजिटल क्रांति”

डोईवाला नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी की 32वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि “आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा” राजीव गांधी ने अपने प्रगतिशील विचारों से भारत को एक नई गति और दिशा प्रदान की

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट ने कहा कि आज देश में कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, दूरसंचार क्रांति का जो युग है, वो स्व० राजीव गांधी की दूरदर्शी सोच की देन है

डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल व डोईवाला कांग्रेस नगर अध्य्क्ष राजवीर खत्री ने कहा कि राजीव गांधी ने पंजाब, असम और मिजोरम समझौते किए, जिससे इन प्रदेशों में वर्षों से चल रही उथल-पुथल, अशांति एवं हिंसक गतिविधियों पर विराम लगा

ये रहे उपस्थित

श्रद्धांजलि सभा मे परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्य्क्ष राजवीर खत्री,नरेंद्र चौहान,ग्राम प्रधान अनिल कुमार,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,एससी विभाग जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,किसान कांग्रेस ब्लॉक् अध्यक्ष उमेद बोरा,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,सभासद गौरव मल्होत्रा,एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली,राजेश श्रृंगारी,योगीश पुंडीर,रमेश सकलानी, हरपाल सिंह,सुरेंद्र मनवाल, रमेश सकलानी, शीतल देवी, बलवंत, मनोहर, वीरेंद्र,विजेंद्र कुमार,राजेश भट्ट,शुभम काम्बोज,शाहरुख,आशिक अली,विमल गोला,शाकिर आदि उपस्थित रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!