डोईवाला :स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) की ओर से अभिभावक समागम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अभिभावकों को उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई।
अभिभावक समागम में एसआरएचयू से हिमालयन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से डॉ. आरसी रमोला ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि,” हमें बच्चों पे उनके भविष्य की पढ़ाई के लिए उन पर किसी भी तरह का प्रेशर नही बनाना चाहिए। अभिभावकों को बच्चों के लिए उनके कैरियर चुनाव में उनका प्रोत्साहन करना चाहिए। किसी तरह का दबाव नही बनाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों के लिए करियर चुनाव के लिए कई विकल्प मौजूद हैं, इसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, योगा सांइस, नर्सिंग व बायोसाइंसिस जैसे अनेक विकल्प मौजूद हैं।
मौके पर अभिभावकों के साथ उपस्थित बच्चों ने भी करियर चुनाव के लिए मौजूद विशेषज्ञों से सवाल किए, इसमें विशेषज्ञों ने बच्चों के सभी प्रश्नों के जबाव दिए।
इस अवसर पर हॉराइजन स्कूल जौलीग्रांट, एसवीएम भेल हरिद्वार, होली एंजल डोईवाला, आरपीएस ऋषिकेश, जीआईसी बडोवाला, डीएसबी ऋषिकेश, एसवीएम डोईवाला, द दून ग्रामर डोईवाला व एसवीएम भानियावाला के बच्चों व उनके अभिभावक शामिल हुए।