Dehradun

डोईवाला पहुंची “जटायु ” मशीन ,मुख्यमंत्री करेंगें लांच

 डोईवाला : अभी तक दिल्ली,लखनऊ जैसे शहरों की सफाई व्यवस्था में कारगर साबित हो रही “जटायु” मशीन उत्तराखंड के देहरादून,रूड़की जैसे शहरों के बाद पहली बार डोईवाला पहुंची है।

क्या खास है “जटायु” ?

यह एक “सकर” मशीन है जो वैक्यूम क्लीनर की तर्ज पर काम करती है।मानव श्रम के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करती है जिससे कम खर्च में एक बड़े क्षेत्र की सफाई की जा सकती है।

यह नारियल,कांच,बोतल,पत्तियां,कूड़ा,धुल उठा सकती है।इसमें कलेक्शन के दौरान उड़ने वाली धूल ‘0’ प्रतिशत है,यानि इससे सफाई के दौरान कोई धुल नहीं उड़ती है। 

डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि,”यह मशीन मैन्युअल लेबर के मुकाबले तेजी से काम करती है। देहरादून में अच्छा काम कर रही है। अब चूँकि डोईवाला का क्षेत्र बढ़ गया है इसलिए नगर पालिका के लिए “जटायु” रामबाण की तरह काम करेगी।”

डोईवाला के त्रिघराट सभासद गौरव मल्होत्रा ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए स्वच्छता अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया।श्री मल्होत्रा ने कहा कि,” सभी सभासदों के प्रयास से इसे मंगाया गया है।दिल्ली,लखनऊ जैसी बड़ी-बड़ी म्युनिसिपेलिटी में यह मशीन सफलतापूर्वक काम कर रही है। “

ग्रीनएसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ रोमिक राय ने बताया की,”यह मैन्युअल लेबर के मुकाबले 10 गुणा ज्यादा तेजी से धुल-कचरे की सफाई करती है।

यह वेस्ट मैनेजमेंट में इम्पोर्टेन्ट है।मैन्युअल सफाई में धुल कम हटाई जाती है वो बस इधर से उधर हो जाती है लेकिन जटायु हैवी ड्यूटी मशीन धुल को खींच लेती है।जिससे एयर क्वालिटी बढ़िया हो जाती है।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!