देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़े 8077062107देहरादून : आज तड़के हुए एक जबरदस्त रोड एक्सीडेंट में 8 सवारी घायल हुई हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है।
तड़के लगभग 5 बजे मिस्सरवाला के नीलू मेमोरियल स्कूल के ठीक सामने देहरादून से डोईवाला की तरफ आ रहे महिंद्रा पिक अप की ट्रक ट्राला से भिड़ंत हो गयी।
आप वीडियो देखियेगा :—-
आमने-सामने की इस टक्कर में महिंद्रा जीप सड़क किनारे जा घुसी।
सीरियस है 16 वर्षीय लड़की :—-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्सीडेंट के वक़्त महिंद्रा पिकअप में सवार एक 16 वर्षीय लड़की जिसकी अभी पहचान नही हो पायी है बेहद सीरियस अवस्था में है।
जिसका जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।
चीता पुलिस के जवानों ने की मदद :—-