CrimeDehradunExclusive

(वीडियो देखें) मिस्सरवाला में ट्रक (ट्राला) और महिंद्रा पिकअप का खतरनाक एक्सीडेंट,8 घायल

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़े 8077062107देहरादून : आज तड़के हुए एक जबरदस्त रोड एक्सीडेंट में 8 सवारी घायल हुई हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिस्सरवाला में हुए रोड एक्सीडेंट में घायल यात्री
तड़के लगभग 5 बजे मिस्सरवाला के नीलू मेमोरियल स्कूल के ठीक सामने देहरादून से डोईवाला की तरफ आ रहे महिंद्रा पिक अप की ट्रक ट्राला से भिड़ंत हो गयी।

आप वीडियो देखियेगा :—-

आमने-सामने की इस टक्कर में महिंद्रा जीप सड़क किनारे जा घुसी।

सीरियस है 16 वर्षीय लड़की :—-

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्सीडेंट के वक़्त महिंद्रा पिकअप में सवार एक 16 वर्षीय लड़की जिसकी अभी पहचान नही हो पायी है बेहद सीरियस अवस्था में है।
जिसका जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।

चीता पुलिस के जवानों ने की मदद :—-

घटनास्थल के सामने रह रहे चीता पुलिस के दो जवानों 1385 अनिरुद्ध और 1245 विपिन ने फंसे हुए यात्रियों को पेड़ की टहनी काटकर बाहर निकाला।
दुर्घटना के बाद ट्रक संख्या PB 23 M 7386 का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
कम घायल तीन सवारियों को कार से देहरादून भेजा गया है जबकि गब्बर सिंह उम्र 60 वर्ष पुत्र आलम सिंह,दरवान सिंह उम्र 82 वर्ष पुत्र आलम सिंह
और महिंद्रा के ड्राइवर राकेश सिंह नेगी और 16 वर्षीय एक लड़की गंभीर रूप से घायल हैं
इन सभी को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!