DehradunHaridwar

ऋतुराज बसंत आगमन पर SRHU में किया गया “सरस्वती पूजन”

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़”
से जुड़े watsappp मैसेज करें 8077062107

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

माँ सरस्वती की विशेष मंत्रोच्चार से की गयी पूजा :

पंडित रमेश तिवारी ने

सरस्वती महाभागे विद्ये कमल लोचने ।विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते ।।

मंत्र के साथ सरस्वती माँ की पूजा स्तुति की।

एसआरएचयू के प्रति कुलपति डाॅ. विजेंद्र चैहान ने कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार आज के दिन को देवी सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार 6 ऋतुएं होती है, इनमें बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा माना जाता है 

इसके अलावा प्राकृतिक दृष्टि से बसंत पंचमी को फूलों के खिलने व नई फसल के आगमन का त्योहार भी कहा जाता है।

इस मौसम में खेतों में सरसों की फसल पीले फूलों, आम के पेड़ो पर बौर, चारों तरफ हरियाली व ठंडे मौसम को और भी खुशनुमा बना देता है।

नलिन भट्नागर ने कहा कि बंसत ऋतु में इंसानों के साथ पशु-पक्षियों में नई चेतना का संचार होता है।

इस अवसर पर डाॅ. सीएस नौटियाल, नलिन भटनागर, डाॅ. कैथी, डाॅ. संजय दास 

हिमालयन काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग से अरूंधति लखवारा, वंदना चैहान, दीक्षा जोशी,

आमिर शोहिल, महिमा बोरा, बीना अधिकारी, अनुमेहा जोशी, शहफाली पंवार, अपशा, अंजलि भट्ट, साक्षी

आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!