DehradunEntertainmentExclusive

(वीडियो देखें)डोईवाला का “दीपू चायवाला”,आनंद लीजिये चाय के साथ उसके गानों का

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” 8077062107

देहरादून : थोड़ी देर के लिए सुर,खटका,मुर्की,गमक इत्यादि सब भूल जाइएगा

और आनंद लिजीये एक साधारण से चायवाले के गानों का

आप वीडियो देखियेगा :—–
(आप click करें video जरूर चलेगा। )

जो किसी भी संगीत घराने से ताल्लुक नही रखता है।

उसकी अपनी मस्ती अपनी धुन है

तो आज हम आपको रूबरू करवा रहे हैं डोईवाला के दीपक सिंह से

जिसे लोग “दीपू चायवाले” के नाम से पुकारते हैं।

दीपू डोईवाला के पंजाब नेशनल बैंक के

सामने वाली गली में ठेले पर चाय बनाता है।

दीपू डोईवाला बाजार में दुकानों पर जाकर अक्सर गानों के साथ अदरक वाली

गर्मागर्म चाय परोसता है तो लोगों का दिल खुश हो जाता है।

उसकी अपनी पसंद नये से ज्यादा पुराने हिंदी फिल्मों के गानों की है।

वो किशोर-रफ़ी से लेकर अरिजीत सिंह के ताजातरीन गानों को गाने-गुनगुनाने में खासी दिलचस्पी दिखाता है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!