DehradunExclusiveUttarakhand

(वीडियो देखें) मुख्यमंत्री ने किया डोईवाला के सिद्धार्थ वासन को “यंग अचीवर्स अवार्ड” से सम्मानित,सीएम के हाथों मिला 5वीं बार अवार्ड

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” 8077062107

देहरादून :युवा महोत्सव-2020 में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला के युवक सिद्धार्थ वासन को “यंग अचीवर्स अवार्ड” से सम्मानित किया है।

बीते सालों में कईं संस्थाओं के दर्जनों पुरुस्कारों के अलावा सिद्धार्थ को अलग-अलग

मुख्यमंत्री के द्वारा अब तक पांच बार सम्मनित किया जा चुका है।

आप वीडियो देखिये :—–

यह अवार्ड मुख्यमंत्री ने आज देहरादून में आयोजित युवा महोत्सव में दिया।

मिस्सरवाला में रहने वाले सिद्धार्थ के पिता एडवोकेट राजीव वासन एक जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट यानि सीए हैं।

बेटे की इस उपलब्धि पर पिता एडवोकेट राजीव वासन और माँ अचला वासन बेहद खुश हैं।

सिद्धार्थ वासन बाइक राइडिंग ग्रुप “देहरादून वंडररर्स” के एडमिन हैं ।

डोईवाला के रहने वाले सिद्धार्थ वासन ने बाइक राइडिंग को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का काम किया है।

उनका बाइक राइडिंग ग्रुप ओल्ड ऐज होम,हैंडीकैप्ड बच्चों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के कार्यों से जुड़ा है।

फिल्म एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी है जुडी :—-

समाज में शोषित महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली ‘सहेली’ संस्था भी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के साथ जनजागरूकता के लिये “देहरादून वांडरर्स” ग्रुप से जुड़कर काम कर चुकी हैं।

5 बार CM कर चुके सम्मानित :—-

सिद्धार्थ वासन को पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत अलग-अलग उपलब्धियों पर तीन बार

तो वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो बार सम्मानित कर चुके हैं।

UK टूरिज्म का करते हैं प्रोमोशन:—-

सिद्धार्थ वासन का “देहरादून वांडरर्स” ग्रुप उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेता है।

उनका बाइक ग्रुप “टिहरी झील महोत्सव” के साथ ही “मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल” से भी जुड़ा है।

यह ग्रुप उत्तराखंड की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में अपनी सहभागिता निभाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!