(“यूके तेज़” एक्सक्लूसिव) :डोईवाला में तैयार हो रहा है पहला “सीएनजी फिलिंग स्टेशन”
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” 8077062107
देहरादून : डोईवाला क्षेत्र का पहला एकमात्र “सीएनजी फिलिंग स्टेशन” बनने जा रहा है।अगले कुछ ही हफ्तों में यह बनकर पूरी तरह से चालू हो जायेगा।
पर्यावरण के अनुकूल ईंधन की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए
डोईवाला क्षेत्र में पहला “सीएनजी फिलिंग स्टेशन” सौंग नदी पुल के नजदीक स्थित
“सार्थक फिलिंग स्टेशन” में खुलने जा रहा है।
इसके लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।अगले महीने ये “सीएनजी स्टेशन” काम करना शुरू कर देगा।
आपका पेट्रोल-डीजल वाहन भी चल सकेगा CNG से :—-
राज्य सरकार जल्द ही उच्च मानकों वाली एजेंसी का चयन करने जा रही है
जो आपके वाहनों को “रेट्रोफिटिंग” का विकल्प देगी।
यानि आपके पेट्रोल या डीज़ल के वाहन में किट की फिटिंग के बाद वो CNG यानि कम्प्रेस्सेड नेचुरल गैस से चलना शुरू कर देगा।
कौन करता है CNG का बिज़नेस :—–
सीएनजी का बिज़नेस सीजीडी यानि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी करती है।
हरिद्वार(ज्वालापुर) में तैयार हो चुका है एक्सक्लूसिव सीएनजी स्टेशन :—–
उत्तराखंड में दो तरह के सीएनजी फिलिंग स्टेशन तैयार किये जा रहे हैं।
पहला प्रकार वो है जहां केवल सीएनजी ही उपलब्ध होगी।
उत्तराखंड में इस तरह का एक्सक्लूसिव सीएनजी फिलिंग स्टेशन हरिद्वार के ज्वालापुर में बनकर तैयार हो चुका है।
दूसरा प्रकार वो है जिसमें जो फिलिंग स्टेशन पेट्रोल-डीजल उपलब्ध करा रहे हैं साथ ही उनके पास अतिरिक्त पर्याप्त जगह है।
ऐसे फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी उपलब्ध करवायी जा रही है।
10 राउंड की नीलामी के बाद 4 जिलों में चल रहा काम :—–
देश में सीएनजी की मार्केटिंग दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड(IGL) के अलावा गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) करता है।
उत्तराखंड के लिए अभी तक 10 राउंड की नीलामी के बाद चार जिलों में काम चल रहा है।
(1)उधम सिंह नगर –यहां इंडियन आयल अडानी ग्रुप जॉइंट वेंचर काम कर रहा है।
(2)हरिद्वार —यहां GAIL और भारत पेट्रोलियम काम कर रहा है।
(3) देहरादून—यहां GAIL काम कर रहा है।
(4) नैनीताल –यहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्य कर रहा है।