(कुछ अलग) : 50,000 बचे पन्नो से कॉपी बनाकर बच्चों में की वितरित
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल“यूके तेज़”
से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 8077062107
देहरादून : “Save Life,Save Trees” के स्लोगन के साथ देहरादून के “अध्ययन लहर” ग्रुप ने
कॉपियों के बचे हुए पन्नों से नयी कॉपी तैयार करके सरकारी स्कूल के बच्चों में वितरित की।
अपनी तरह की अनूठी पहल करते हुए अध्ययन ग्रुप की दीपा गड़िया और वेदांत मिश्रा ने बताया कि
अक्सर पूरी कॉपी भरने से पहले ही लोग उसे फेंक देते हैं।
हमने ऐसी ही कॉपियों से लगभग 50 से 60,000 पेज इकठ्ठे करके नयी कॉपी तैयार की।
इस ग्रुप के युवाओं ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोईवाला, देहरादून में पढ़ रहे
विद्यार्थियों के बीच बाल सभा का आयोजन किया और इन कॉपी का वितरण किया।
ये अपने आप में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश देने का अवसर भी था
जब छात्रों ने जाना की पेड़ों का बचना इंसान के अस्तित्व के लिए कितना जरुरी है।
विद्यालय की हिंदी शिक्षिका श्रीमती उषा गौड़ अध्ययन लहर द्वारा पूर्व में किए गए सामाजिक कार्यों से प्रभावित हुईं।
अल्पाइन इंस्टीट्यूट से मकैनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष अमित सूर्या ने विद्यालय के बच्चों के लिए स्टेशनरी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता बिष्ट मौजूद रहीं।
अध्ययन लहर से लक्ष्मी बिष्ट एवं विवेक घिल्डियाल ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
अध्ययन लहर के संस्थापक दीपा गड़िया व वेदांत मिश्रा ने बताया की “Plant for the Planet” विषय के
अंतर्गत वे समय-समय पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
विद्यालय में बाल सभा को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में अध्ययन लहर के सदस्य अर्जुन पाल, शुभम रावत, जयंत रावत, सौरभ, शिवांगी व रितिका का योगदान रहा।