(विडियो देखें : खतरनाक एक्सीडेंट) हिमालयन चौक से टकराकर 1 व्यक्ति को हवा में उछालती सड़क पर पलटी कार
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : आज दोपहर हिमालयन चौक पर हुए एक खतरनाक एक्सीडेंट में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गंभीर चोट आयी है
जिन्हें उपचार के लिये जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे ऋषिकेश की ओर से आ रही हुंडई कंपनी की कार UK07DK 3015 ने
आप विडियो देखिये :—–
हिमालयन चौक के चबूतरे से टकराने के बाद वहां खड़े एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को हवा में उछाल दिया
जिसके बाद कार घटनास्थल पर ही पलट गयी।
कार को वन विभाग की वर्दी पहने फारेस्ट रेंज ऑफिसर बुद्धि प्रकाश चला रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बेहद तेज रफ़्तार से आ रही थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक बुद्धि प्रकाश पुत्र शम्भू प्रसाद निवासी बौराड़ी,नई टिहरी से वाहन के दस्तावेज सहित तमाम पूछताछ शुरू कर दी थी।
इस दुर्घटना में गोविन्द प्रसाद पुत्र उदय सिंह निवासी उखीमठ,रुद्रप्रयाग घायल हो गए हैं जिनका जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है।