DehradunUttarakhand

देहरादून के कॉलेज छात्रों का समूह पहुंचा डोईवाला,हायड्रोपॉनिक्स फार्म का किया विजिट

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : देहरादून के विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राएं कल डोईवाला के सुनारगांव पहुंचे जहां उन्होंने बिना मिटटी के पौधे उगाने की तकनीक का अध्ययन किया।

“अध्ययन लहर” नाम से देहरादून के विभिन्न कॉलेज का समूह डोईवाला के अठूरवाला पहुंचे

जहां गणेश बिष्ट और उनकी टीम के साथियों ऋषि चमोली और भूपेंदर पेटवाल के द्वारा

बिना मिटटी के पौधे उगाने अर्थात HYDROPONICS TECHNOLOGY की जानकारी दी।

फार्म विजिट के दौरान “अध्ययन लहर” समूह के छात्रों को बताया गया

कि वर्तमान और भविष्य में बढ़ती जनसँख्या,पानी की कमी ,केमिकल युक्त फल एवं सब्जियों से नुकसान,

खेती योग्य जमीन की कमी,अत्याधिक रासायनिक खाद के इस्तेमाल से जमीन की उर्वरा शक्ति में कमी

जैसी समस्यांओं का समाधान हाइड्रोपोनिक तकनीक से फल-सब्जी उगाकर की जा सकती है।

समूह को हाइड्रोपोनिक तकनीक की कईं विशेषताओं से अवगत कराया गया।

“अध्ययन लहर” समूह में एसजीआरआर पीजी कॉलेज से दीपा गरिया,शालिनी नेगी,जयंत रावत,

अल्पाइन इंस्टिट्यूट से वेदांत मिश्रा,दून यूनिवर्सिटी से रितिका नेगी के अलावा

शिवांगी बिष्ट और शुभम रावत उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!