DehradunExclusiveHaridwarUttarakhand

(विडियो देखें) “श्रद्धा अटूट तो पत्थर में भगवान”,डोईवाला में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पहुंचे प्रो वाईस चांसलर डॉ. चिन्मय पांडया

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में प्रज्ञा मंडल डोईवाला द्वारा नगर की अग्रवाल धर्मशाला में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और संगीतमय प्रवचन का चार दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें आज प्रति उपकुलपति डॉ. चिन्मय पण्डया ने प्रतिभाग कर मनुष्य के जीवन में धर्म और श्रद्धा के महत्व पर प्रवचन किया।

आयोजन के तीसरे दिन आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के प्रो वाईस चांसलर डॉ. चिन्मय पांडया ने

अपने प्रवचन में कहा कि,”यदि व्यक्ति में प्रबल विश्वास,अटूट समर्पण और श्रद्धा है तो पत्थर में भी भगवान् पैदा कर सकता है।

आप विडियो देखियेगा :—-

गायत्री महामंत्र तो डोईवाला में इंग्लैंड,अमेरिका,यूरोप में सभी जगह एक जैसा है।

ऐसा नही की मंत्र गढ़वाल में कुछ और कुमाऊं में कुछ और है।

यहां तक की गुरु और पूजा पद्धति एक होने पर भी भिन्न परिणाम होते हैं,तो फर्क सिर्फ श्रद्धा और समर्पण के भाव का है।

भावना प्रगाढ़ तो प्रत्येक शब्द ”मंत्र” है —

डॉ. चिन्मय पण्डया ने एक कहानी सुनाते हुए बताया कि एक पांच वर्ष का बालक भगवान की मूर्ति के सामने बात कर रहा था

तो पुजारी को बड़ा आश्चर्य हुआ उसने बालक से पूछा तुम कह रहे थे तो उस बालक ने कहा मैं तो सिर्फ ABCD बोल रहा था।

मैंने भगवान से कह दिया कि आप तो सब जानते हो प्रार्थना खुद बना लो।

इस प्रकार डॉ. चिन्मय पांडया ने बताया कि यदि व्यक्ति की भावना प्रगाढ़ है तो प्रत्येक शब्द ”मंत्र” है।

कार्यक्रम के आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत सिंह सोढ़ी ने

बताया कि 8 दिसंबर को नगर में विराट शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

चार दिवसीय यह कार्यक्रम 11 दिसंबर को ध्यान साधना,योग व्यायाम,यज्ञ,संस्कार,पूर्णाहुति और भोजन प्रसाद के साथ सम्पन्न होगा।

शांतिकुंज की ओर से प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित :—-

डॉ. चिन्मय पांडया,प्रोफेसर विश्वप्रकाश त्रिपाठी,डॉ. दुर्गेश चंद द्विवेदी,डॉ. ओमप्रकाश तेजरा,डॉ. राकेश वर्मा,डॉ. स्नेहलता पाठक,इंदरजीत शर्मा

डोईवाला से प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित :—

डॉ. बलजीत सिंह सोढ़ी,डॉ. रतन सिंह,राघवेंद्र गौड़,ईश्वरचंद अग्रवाल,भारत गुप्ता,नीलम सैनी,कृतिका अग्रवाल,

पुष्पा अग्रवाल,सुनीता,रेखा चौहान,बबिता सिंघल,डॉ.राजेंद्र गोस्वामी,सुभाष गुप्ता,शिखा गौड़

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!