Dehradun

(विडियो देखें) क़्वालिटी एजुकेशन से नाम रोशन कर रहा रेडियंट पब्लिक स्कूल :प्रेमचंद अग्रवाल

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : डोईवाला स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल के 9वें एनुअल डे फंक्शन “एक प्रयास” के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्कूल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए डोईवाला के बच्चों के लिए एक बेहतरीन अवसर बताया।

बीती शाम आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि डोईवाला के ग्रामीण बच्चों को एक क्वालिटी एजुकेशन देने का महत्वपूर्ण कार्य रेडियंट पब्लिक स्कूल कर रहा है।

मुख्यमंत्री के OSD बोले एजुकेशन है “बेस्ट इन्वेस्टमेंट” :—

मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि ,”एजुकेशन सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट है जिसका डिविडेंड आप पूरी लाइफ पाते हैं।

आप विडियो देखियेगा :—-

आपका धन चोरी हो सकता है लेकिन शिक्षा एक ऐसा धन है जो सदैव आपके पास रहता है जिसको बाँटने से यह बढ़ता है।

श्री पंवार ने स्कूली बच्चों को जंक फ़ूड और मोबाइल फ़ोन की लत से दूर रहने की सलाह दी।

नशे से दूर रहे बच्चे :—-

रेडियंट स्कूल के एमडी रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि आज कल स्कूली बच्चे कईं प्रकार के व्यसनों में पड़ रहे हैं उन्हें इससे दूर रहकर अपना पूरा ध्यान स्टडी पर फोकस करने की आवश्यकता है।

संस्कारवान शिक्षा दे रहा है रेडियंट :—-

स्कूल की डायरेक्टर नगीना रानी ने कहा कि आज स्टूडेंट सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही स्कूल में रहता है बाकि समय वो अपने घर में रहता है ऐसे मैं माँ-बाप और स्कूल दोनों की बराबर की जिम्मेदारी है कि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो।

रेडियंट पब्लिक स्कूल अपने स्टूडेंट्स को संस्कारवान शिक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।

कल्चरल प्रोग्राम में दिखी “यूनिटी इन डाइवर्सिटी” की झलक

बीती शाम स्कूल के स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

स्टूडेंट्स ने गढ़वाली,कुमाऊंनी,पंजाबी,राजस्थानी,नेपाली और गोर्खाली नृत्य प्रस्तुत कर इक मिनी इंडिया और अनेकता में एकता का सन्देश दिया।

आयरन ग्रुप ने “स्वच्छता” पर आधारित नाटिका भी प्रस्तुत की।

इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल,विधानसभा अध्यक्ष,धीरेन्द्र सिंह पंवार,विशेष कार्याधिकारी,रामेश्वर प्रसाद लोधी,नगीना रानी,संदीप गुप्ता,सागर मनवाल,ईश्वर चंद अग्रवाल,

सम्पूर्णानन्द थपलियाल,अजय गुप्ता,गरिमा पाल,सत्येंद्र चौधरी,चरणजीत सिंह,विनय कंडवाल,संजीव लोधी,मनीष नैथानी,अजय लोधी,सुन्दर लोधी,अवतार सैनी,सुनीता सैनी,

रश्मि नेगी,ओमप्रकाश,सुष्मिता थापा,मनीष वत्स,गौरव जोशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!