“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : डोईवाला में बीती रात एक दुकान में चोरी के अलावा एक दिन पूर्व चोरों ने केशवपुरी के एक मकान में चोरी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशवपुरी में पूर्व प्रधान रवि पाल के घर से
कुछ ही दुरी पर हिमालयन हॉस्पिटल में कार्यरत शशि नाम की एक महिला का घर है।
दो दिन पूर्व शशि किसी काम से टिहरी गयी हुई है।
कल शाम जब आस-पास के लोगों ने देखा की घर का दरवाजा तो खुला है
मगर घर की लाइट नही जल रही है।
जब लोगों ने भीतर जाकर देखा तो घर का सारा सामान तीतर-बितर हो रखा था।
घर की अलमारी खुली हुई थी।
शशि के अनुसार उसके घर की अलमारी में गले का हार सहित
सोने-चांदी के कईं आभूषण उसकी अलमारी में थे
जो अब चोरी हो गए हैं।
इस घटना की जानकारी डोईवाला पुलिस को दी गयी है।
पुलिस ने चोरी के घर का मुआयना भी किया है।