“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज कीजिये
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : डोईवाला स्थित एक ज्वैलरी शॉप में एक साथ कईं कब्र बिज्जू के घुसने से दूकान स्वामी और स्टाफ में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के मेंबर को एक कब्र बिज्जू ने गुस्से में काट खाया
,जिसका उपचार चल रहा है।
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
डोईवाला स्थित आर.के. ज्वैलर नामक दुकान में कईं कब्र बिज्जू घुसने की सूचना प्राप्त हुई।
वन विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक फोरेस्टर,एक वन आरक्षी और दो संविदा कर्मचारियों की एक रेस्क्यू टीम का गठन किया।
वन विभाग की टीम द्वारा दुकान में चलाये गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान
वन आरक्षी दीपेंद्र असवाल को एक कब्र बिज्जू ने हाथ में काटकर जख्मी कर दिया।
घायल वन आरक्षी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया।
जहां एंटी-रेबीज इंजेक्शन सहित उनका ईलाज चल रहा है।
वन विभाग द्वारा आर.के. ज्वैलर की दुकान से तीन कब्र बिज्जू रेस्क्यू किये गए।
जिन्हे बाद में उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।