“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून :डोईवाला अब एक नयी पहचान की ओर बढ़ रहा है और वो है घरों और दुकानों में चोरियों का सिलसिला।
बीते कईं हफ़्तों में डोईवाला में दर्जनों चोरियों की घटनाएं हो चुकी हैं।
लेकिन डोईवाला पुलिस तमाम कोशिशों के बावजूद खाली हाथ ही है।
आप वीडियो देखियेगा :—
कल दिनदहाड़े चांदमारी के नवज्योतिविहार में एक शिक्षक मनोज गुप्ता के घर में 50000 रुपियों की चोरी के बाद
बीती रात चोरों ने खत्ता वार्ड-14 में मनीश पाल की दूकान का ताला तोड़कर
उसकी दूकान के गल्ले से नगदी सहित कुल 20000 रुपियों की चोरी कर ली है।
दुकान स्वामी मनीश पाल पुत्र विशम्भर सिंह पाल ने “यूके तेज़” को बताया कि
सुबह जब वो आये तो देखा दूकान का ताला टूटा हुआ है।
चोरों ने दुकान के काउंटर पर कुरकुरे जलाये हुए थे
जिससे शायद उन्होंने रोशनी की होगी।
दूकान का गल्ला सड़क पार एक गौशाला में मिला है।
गल्ले में रेजगारी,नोट और घर के पुराने चांदी और सोने के नाक-कान के गहने थे
जिनकी कुल अनुमानित कीमत 20000 रुपये आंकी गयी है।
सामाजिक कार्यकर्त्ता संजय खत्री ने कहा कि हम पुलिस से अनुरोध करते हैं कि
वो रात्रि गश्त के साथ पुलिस पिकेट की संख्या बढ़ाये
जिससे आम आदमी स्वयं को सुरक्षित महसूस करे।
डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत ने कहा कि
पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रही है।
आम जनता की सुरक्षा में कोई भी कोताही नही बरती जाएगी।
जल्द ही पुलिस चोरी की घटना का अनावरण करेगी।