“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप मैसेज करें
रजनीश सैनी 80 770 62107
देहरादून :ऋषिकेश में ज्वैलर को गोली मारकर हुए लूटकांड पर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तेजतर्रार अधिकारीयों की टीम गठित कर खुलासा करने को निर्देश दिए हैं।
डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने ऋषिकेश लूटकांड के 6 महीने बाद भी अनावरण न होने को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी को अपने पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में
बेस्ट वर्कआउट करने वाले निरीक्षक/उपनिरीक्षक की टीम गठित कर
लूटकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया है।
व्यापर मंडल ऋषिकेश के व्यापारियों ने आज डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार से मुलाकात की।
व्यापारियों ने बताया कि 19 मई 2019 को ऋषिकेश के ज्वैलर बीरेन्द्र सिंह चौहान को दुकान से जाते समय
बदमाशों द्वारा गोली मारकर सोना एवं जेवरात से भरा बैग लूट लिया था।
इस लूटकांड को लेकर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा भी लिखवाया गया है ,
लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी इस घटना का खुलासा नही हो पाया है।
व्यपारियों ने ज्वैलर की पीड़ा बताते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह चौहान अपने परिवार के आय के एकमात्र स्रोत हैं।
इस लूटकांड में गोली लगने के बाद से वो दिव्यांग हो गये हैं।
जिससे उनके परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।