“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून :पुलिस विभाग द्वारा अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दून पुलिस ने अवैध गांजा व नगदी सहित चार व्यक्ति गिरफ्तार किये हैं।
बरामद माल की बाजारी अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी जया बलूनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज कार्यवाही करते हुए
4 अभियुक्तों से 14 किलो ग्राम अवैध गांजा व 75000/- ₹ के साथ
रेलवे ग्राउंड दीपनगर से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया ।
जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो इन्होने बताया कि
ये बरामद गांजा को आगरा से लाकर देहरादून में नशे के आदी व्यक्तियों को बेचने के लिये आये थे।
पुलिस द्वारा इस अवैध नशे की तस्करी के मामले में डोईवाला निवासी रविन्द्र सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी राजीव नगर, केशवपुरी बस्ती
व धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 राम विलाश निवासी राजीवनगर केसवपुरी बस्ती
सहित अनुज पुत्र लखपत सिंह निवासी ग्राम नगलालोका, थाना सासनी, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश
और रफीक पुत्र रोज मोहम्मद निवासी प्रेमनगर, नन्दा की चौकी देहरादून को गिरफ्तार किया गया है।