पानी के बिल में 30 से 40 % की वृद्धि आम आदमी के जीने के संवैधानिक अधिकार पर सरकारी चोट :राजबीर खत्री
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज कीजिये
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : नगर पालिका क्षेत्र की जनता के पानी के बिल में अतिशय वृद्धि का आरोप लगाते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा उत्तराखंड जल संस्थान के स्थानीय दफ्तर में प्रदर्शन किया गया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर सिंह खत्री के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्त्ता एकजुट होकर
उत्तराखंड जल संस्थान के मिस्सरवाला स्थित कार्यालय पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राजवीर सिंह खत्री ने कहा
कि,”प्रदेश सरकार आये दिन आम जनता के ऊपर कोई न कोई नया कर या शुल्क थोप देती है
जिससे पहले से ही महंगाई की चक्की में पिस रहा आम आदमी इस तरह की दोहरी मार से बुरी तरह परेशान आ चुका है।
डोईवाला नगर पालिका का गठन प्रदेश सरकार ने विकास के वादे के साथ किया था
लेकिन विकास की बजाय सूबे की सरकार ने जो पानी के बिल में बढ़ोतरी की है वो सरासर नाइंसाफी है।
श्री राजवीर सिंह खत्री ने कहा कि ,”स्वच्छ हवा की तरह ही स्वच्छ पेयजल भारत के किसी भी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है।
लेकिन जिस तरह से डोईवाला नगर पालिका में पानी के बिल में 30 से 40 % शुल्क वृद्धि की गयी है
उससे आम आदमी को पानी हलक के नीचे उतारना मुश्किल हो गया है।”
मौके पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जल संस्थान के असिस्टेंट इंजीनियर विनोद असवाल के माध्यम से मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड जल संस्थान को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन देने वालों में राजवीर सिंह खत्री,भारत भूषण कौशल,संजय खत्री,सभासद दीपक प्रजापति,
नवनीत प्रजापति,बलविंदर सिंह सभासद,अब्दुल कादिर,राकेश कुमार,अभिषेक कुमार,
लाल बहादुर,संदीप कुमार,अरविंद,महेंद्र कुमार,नरेंद्र आदि मौजूद रहे।