खुलासा :लाखों का फर्जी छात्रवृत्ति घोटाला पकड़ा,यूपी. हरियाणा की संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 807770-62107
देहरादून :एससी/एसटी व ओबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता की जाँच के लिये गठित की गयी
एसआईटी ने नैनीताल और उधमसिंह नगर में उत्तर-प्रदेश और हरियाणा की संस्थाओं,बैंकों और दलालों के
खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लाखों रुपये की छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा किया है।
पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने खुलासा करते हुए बताया है कि
उत्तर प्रदेश के छुटमलपुर जिला सहारनपुर स्थित ओम संतोष प्राईवेट आई0टी0आई0 को
जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल के कार्यालय से 19 छात्रों की छात्रवृत्ति कुल रू0 7,84,700/- छात्रों को
भुगतान हेतु चैक शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक फतेहपुर, छुटमलपुर को किया गया।
जाँच में खुलासा हुआ कि किसी भी लाभार्थी द्वारा उक्त संस्थान में न तो शिक्षा ग्रहण की गयी है
और न ही छात्रवृत्ति प्राप्त की गयी है।
कुछ छात्रों ने बताया कि ओम संतोष प्राईवेट आई0टी0आई0 की ओर से
वर्ष 2014 में कुछ लोगों द्वारा उनके पास आकर उन्हें डिग्री व छात्रवृत्ति मिलने के झूठे आश्वासन देकर उनके अभिलेख प्राप्त किये गये
तथा बाद में न ही डिग्री और न ही छात्रवृत्ति मिलना बताया गया।
इस मामले में प्रधानाचार्य, ओम संतोष प्राईवेट आई0टी0आई0 छुटमलपुर व उसके विचैलिये द्वारा पंजाब नेशनल बैंक फतेहपुर,
छुटमलपुर के कर्मचारियों/अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अपराधिक षडयंत्र रचते हुये
कूटरचित दस्तावेज तैयार व प्रयोग कर सरकारी धन को अवैध रूप से प्राप्त करने के आरोप में
थाना भीमताल,जिला नैनीताल में संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार उधमसिंह नगर में भी एसआईटी की जाँच में अनियमितता सामने आयी है।
जाँच टीम ने पाया कि जसपुर और बाजपुर के दलालों ने
एम0डी0 कालेज ऑफ़ एजूकेशन झज्जर रोड महेन्द्रगढ़ हरियाणा के साथ साँठ-गाँठ कर
स्थानीय छात्रों का उक्त संस्थान में दाखिला फर्जी दस्तावेज तैयार कर
उत्तराखण्ड सरकार का लाखों रूपयों का गबन किया है।
इन मामलों में जसपुर और बाजपुर थाने में साक्ष्य के आधार पर मुकदमें दर्ज किये गए हैं।
पूर्व में ब्राइटलैण्ड कालेज ऑफ एजूकेशन तथा मध्यस्थों और सन्देश कालेज ऑफ एजुकेशन, जिला रेवाड़ी,हरियाणा के विरूद्ध थाना जसपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ऋषि इंस्टीट्टयूट आफ इंजिनयरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी प्रतापपुर मेरठ के खिलाफ थाना बाजपुर में एक मुकदमा दर्ज किया गया है।
अन्य शैक्षणिक संस्थानों एवं दलालों एवं बैंको के विरूद्व जाँच अभी जारी है।