“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
(ऋषिकेश से नीरज राणा)
देहरादून : दिल्ली से घूमने आयी एक युवती की आज ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान शिवपुरी के पास मौत हो गयी।
गंगा का जलस्तर कम होने पर हाल ही में दोबारा राफ्टिंग शुरू की गयी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के उत्तमनगर की रहने वाली
दीपा विश्वकर्मा अपने चार अन्य दोस्तों के साथ घूमने आयी थी।
वह आज अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग कर रही थी
जिस दौरान शिवपुरी में वह राफ्ट से छिटककर गिर पड़ी।
लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया।
दीपा के साथी उसे एम्स ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वह 25 वर्ष की थी।
यह घटना आज दोपहर लगभग 2 बजे घटी।