DehradunExclusivePoliticsUttarakhand

सरकार पर प्रेशर का आरोप,NSUI व अनुज ग्रुप ने किया डोईवाला छात्र संघ चुनाव का बहिष्कार

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी —80770-62107

देहरादून : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) और अनुज जोशी ग्रुप ने डोईवाला छात्र संघ चुनाव का पूर्णतया बहिष्कार किया है।

छात्र नेता अनुज जोशी को डोईवाला पुलिस के द्वारा कोतवाली में बुलाया गया है।

क्या कहा प्रेस-विज्ञप्ति में :—–

अनुज जोशी समर्थित कुणाल सिल्सवाल और आरती चौहान ने कहा कि ,”

पुलिस-प्रशासन व महाविद्यालय प्रशासन जिस प्रकार से सरकार के दबाव में चुनाव को एक पक्ष की ओर मोड़ना चाहता है

इसका हम विरोध करते हैं

तथा छात्र संघ चुनाव 2019-20 का बहिष्कार करते हैं।

आप विडियो देखियेगा :—–

बीती 6 सितम्बर को NSUI ने डोईवाला डिग्री कॉलेज प्रशासन पर

सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए

अध्यक्ष सहित पुरे पैनल का नामांकन वापस लेते हुए चुनाव का पूर्णतया बहिष्कार किया है।

जिसके बाद आज अनुज जोशी ग्रुप के उपाध्यक्ष और यूआर के पदों पर चुनाव न लड़ने की घोषणा करते हुए

इसका बहिष्कार किया गया है।

छात्र नेता अनुज जोशी,उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुनाल सिल्सवाल,यूआर प्रत्याशी आरती चौहान ने ये लगाये आरोप :—

(1) महाविद्यालय प्रशासन सरकार के दबाव में है तथा एक छात्र संगठन के लोगों को पूरा सहयोग कर रहा है।

(2) पुलिस- प्रशासन फेसबुक आईडी को बंद करने के लिए धमका रहा है कि अगर फेसबुक आईडी बंद न करी तो मुकदमे दर्ज किये जायेंगें।

(3)महाविद्यालय प्रशासन बिना छात्रों की उपस्थिति के ही फर्जी तरीके से उनके अलग-अलग 20-20 आई-कार्ड ले जाने दे रहा है।

(4) आचार-संहिता का उल्लंघन करते हुए एक छात्र संगठन के लोग कॉलेज में टी-शर्ट पहन कर घूम रहे हैं।

डोईवाला के एसडीएम डिग्री कॉलेज में नाम वापसी के बाद 6 में से केवल 3 पदों पर कल चुनाव होने हैं।

क्यूंकि तीन पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं।

लेकिन आज के ताजा घटनाक्रम के बाद अब चुनाव सिर्फ नाममात्र को ही खानापूर्ति के लिए होना बाकि है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!