डोईवाला: देहरादून रोड स्थित “साईं ज्वैलर्स” के स्वामी राजेश वर्मा का एक लोडर वाहन से टक्कर के कारण दुर्घटना हो गयी है। उनके सिर में चोट और कान से खून आया है।
आज दोपहर 3:15 के लगभग राजेश वर्मा आयु 53 वर्ष अपनी बाइक से देहरादून रोड स्थित बीकानेर स्वीट्स के सामने से गुज़र रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वो पीछे से आ रहे एक लोडर वाहन के पिछले हिस्से से टकराकर सड़क पर गिर पड़े।
वीडियो देखिएगा (ब्राउन जैकेट में लोडर चालक इखलाक हसन)
गिरते ही उनके कान से खून निकलने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से एक राह चलती टैक्सी से उन्हें सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
हॉस्पिटल पहुंचे उनके पुत्र प्रियेश वर्मा ने उनका प्राथमिक उपचार करवाया। कान से लगातार खून बहने के कारण प्रियेश सीटी स्कैन व आगे के उपचार के लिए जॉलीग्रांट हॉस्पिटल रवाना हो गए हैं।
लोडर चालक इखलाक हसन ने “यूके तेज़” को बताया कि वो अपने लोडर के साथ देहरादून जा रहे थे कि बैलेंस खराब होने के कारण एक बाइक उनके वाहन के पिछले हिस्से से टकरा गयी।वो खुद राजेश को हॉस्पिटल लेकर आये हैं।
डोईवाला पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोडर को कोतवाली परिसर में खड़ा करवा लिया है।