“यूके तेज़” ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में देहरादून के शहीद संदीप थापा का पार्थिव शरीर आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँच गया है।
सीजफायर का उल्लंघन कर पाकिस्तान की तरफ से हो रही भारी गोलाबारी में
देहरादून के राजवाला ,सहसपुर निवासी संदीप थापा शहीद हो गए थे।
वे जम्मू-कश्मीर में लांस नायक के पद पर तैनात थे।
आज दोपहर लगभग 2 बजे देहरादून विमानपत्तन पर शहीद संदीप थापा का पार्थिव शरीर पहुंचा।
यहां पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,सैन्य अधिकारीयों,मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार,
उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान,ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं,भारत भूषण कौशल आदि ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिसके बाद सैन्य वाहन में संदीप थापा का पार्थिव शरीर उनके निवास राजवाला,सहसपुर के लिए रवाना हो गया है।
जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।