डोईवाला : बजाज कंपनी के डोईवाला में नए शो रूम और सर्विस सेंटर का देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने आज उद्घाटन किया।
ज्ञात हो कि डोईवाला क्षेत्र में बजाज कंपनी के टू व्हीलर का एक शोरूम व सर्विस सेंटर “अमित ऑटो” के नाम से लच्छीवाला पेट्रोल पंप के सामने चल रहा था।
अब यह अपनी नयी बिल्डिंग में देहरादून रोड,मिस्सरवाला शिफ्ट हो गया है।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने उद्घाटन करते हुए इसके स्वामी और सभी स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि,”ऑटोमोबाइल सेक्टर में “बजाज” देश-विदेश में ख्याति प्राप्त नाम है जिस पर देश के करोड़ों लोग अपना भरोसा रखते हैं। डोईवाला और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में अमित ऑटो अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है,नयी बिल्डिंग में ज्यादा स्पेस की वजह से अब और बेहतर सेवाएं दे पायेगा।
“अमित-ऑटो” के मालिक अमित कुमार ने कहा,”देहरादून के मेयर के हाथों उद्घाटन से उन्हें बहोत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि मैं अपने क्लाइंट कि उम्मीदों पर खरा उतरूं।