“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें –रजनीश सैनी 80770-62107 देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रदुषण मुक्त शहर की मुहिम के तहत
हाल ही में उत्तराखंड सरकार के द्वारा 30 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी गयी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिवेंद्र रावत सरकार के द्वारा खरीदी गयी
इन बसों में से 27 बसें देहरादून के 5 रूट पर चलेंगी।
गौरतलब है कि देहरादून के कईं रूट पर काला धुआं फेंकती डीजल बसें चल रही हैं ,
जिसका ख़राब असर राजधानी की आबोहवा पर पड़ रहा है।
प्रदुषण पर लगाम लगाने की कवायद के तहत ही इन इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की गयी है।
कौन-कौन से हैं ये रूट :—-
रुट नंबर 1 आईएसबीटी से घंटाघर रुट
नंबर-2 सुद्धोवाला-घंटाघर-रायपुर
रुट नंबर -3 आईएसबीटी -घंटाघर-मसूरी डायवर्जन
रुट नंबर-4 आईएसबीटी-कैनाल रोड़-आईटी पार्क
रुट नंबर-5 जॉलीग्रांट से घंटाघर
उम्मीद है कि जल्द ही डोईवाला की सड़क पर सामान्य किराये पर स्मार्ट AC बस की सुविधा आम जनता को मिल पायेगी।